आईपीएल इतिहास में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स अंकतालिका में सबसे नीचे रहते हुए सीजन का समापन करने की कगार पर है। इस सीजन में चेन्नई का प्रदर्शन काफी खराब रहा है और इस टीम के प्रदर्शन से टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा काफी नाराज हैं। उन्होंने अब अगले सीजन यानी आईपीएल 2026 के लिए टीम में बड़े बदलाव करने की बात कही।
सीएसके को अगले सीजन के लिए 7 खिलाड़ियों को करना चाहिए टीम से बाहर
आकाश चोपड़ा ने सुझाव दिया कि सीएसके को एक दो नहीं बल्कि 7 प्लेयर्स को टीम से बाहर करना चाहिए जिसमें उन्होंने पहला नाम रविंद्र जडेजा का लिया। जडेजा का प्रदर्शन इस सीजन में सीएसके के लिए काफी खराब रहा और उन्हें सीएसके ने इस सीजन में ऊपर बल्लेबाजी करवाई जिसकी जमकर आलोचना की गई। आकाश ने सुझाव दिया कि चेन्नई को इस भारतीय ऑलराउंडर को ट्रेंड करना चाहिए या टीम में उनकी भूमिका पर पुनर्विचार करना चाहिए।
आकाश चोपड़ा का मानना है कि अपनी विस्फोटक बैटिंग के लिए मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस इस सीजन में सीएसके के लिए नंबर 4 पर शानदार रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सीएसके को 2026 की मिनी नीलामी से पहले न्यूजीलैंड के खिलाड़ी डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र को रिलीज कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब सीएसके को कड़े कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि ये खिलाड़ी उम्मीद को मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं पाए हैं।
आकाश चोपड़ा से जब ईएसपीएन क्रिकइंफो पर पूछा गया कि सीएसके को किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज करना चाहिए। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आपके पास नंबर 4 पर ब्रेविस हैं और उन्हें इसी क्रम पर खिलाएं। इसके बाद उन्होंने 7 नाम गिनाए और कहा कि उन्हें इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की जरूरत है। आकाश ने कहा कि सीएसके को अब रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी यानी इन 7 खिलाड़ियों को बाहर करना चाहिए।
आकाश ने कहा कि सीएसके को अब नए ओपनिंग जोड़ी की तलाश करनी चाहिए जो पूरी आक्रामकता के साथ खेलें और मैच को पटल दें। उन्होंने कहा कि आप ऋतुराज गायकवाड़ को किसी ऐसे खिलाड़ी के साथ क्यों बैटिंग करवाना चाहेंगे जो आक्रामक नहीं होगा। उर्विल पटेल को आप तीसरे नंबर पर रखें। सैम करन को तीसरे नंबर पर या जडेजा को चौथे नंबर पर रखना समझदारी नहीं होगी।