MS Dhoni CSA T20 League: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साफ किया है कि किसी भी अनुबंधित या रिटायर होने के बाद आईपीएल में खेल रहे भारतीय खिलाड़ी को दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात की टी 20 लीगों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यही नहीं इनमें से किसी को इन विदेशी लीगों में मेंटर बनने की भी इजाजत नहीं दी जाएगी। यानी चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) क्रिकेट लिमिटेड सीएसए टी 20 लीग में अपनी टीम के लिए मेंटरशिप की भूमिका में भी अपने आइकन खिलाड़ी एमएस धोनी का इस्तेमाल नहीं कर सकता। इसका कारण है कि वह अभी भी आईपीएल में सीएसके के लिए खेलते हैं।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने द इंडियन एक्सप्रेस से कहा, “यह स्पष्ट है कि घरेलू खिलाड़ियों सहित कोई भी भारतीय खिलाड़ी तब तक किसी अन्य लीग में हिस्सा नहीं ले सकता जब तक वह खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास नहीं ले लेता। अगर कोई खिलाड़ी इन आगामी लीगों में भाग लेना चाहता है तो वह ऐसा तभी कर सकता है जब वह बीसीसीआई से सभी संबंध तोड़ लेगा। ”

दिनेश कार्तिक को माफी मांगनी पड़ी थी

यह पूछे जाने पर कि क्या धोनी जैसा खिलाड़ी मेंटर या कोच के रूप में इस तरह की लीग का हिस्सा हो सकता है। इस सवाल का जवाब देते हुए बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, “तब वह सीएसके के लिए आईपीएल नहीं खेल सकते। उन्हें पहले यहां रिटायर होना होगा।” 2019 में दिनेश कार्तिक को ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियन प्रीमियर लीग का मैच देखकर अपने केंद्रीय अनुबंध का उल्लंघन किया था। इसके लिए उन्हें बिना शर्त माफी मांगनी पड़ी थी।

साउथ अफ्रीका टी20 लीग में सभी टीमें आईपीएल फ्रेंचाइजियों की

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक कार्तिक को ऐसा करने से पहले बीसीसीआई से इजाजत लेनी चाहिए थी। कार्तिक ने अपने जवाब में लिखा कि वह केकेआर के नए कोच ब्रेंडन मैकुलम के कहने पर ड्रेसिंग रूम में गए थे और उनके कहने पर टीकेआर की जर्सी पहनकर मैच देखा। गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छह मालिकों ने साउथ अफ्रीका टी20 लीग में टीमें खरीदी हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के अनुसार आईपीएल की मुंबई, लखनऊ, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और दिल्ली की फ्रेंचाइजी के ओनर्स दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्रमशः केपटाउन, डरबन, गकेबेरा (पूर्व में पोर्ट एलिजाबेथ), जोहान्सबर्ग, पार्ल और प्रिटोरिया की टीमों के मालिक हैं।

यूएई टी20 लीग और सीपीएल में भी निवेश

यूएई टी20 लीग में पहले से ही छह में से पांच फ्रेंचाइजी भारतीय मालिकों ने खरीदे हैं, जिनमें से तीन की आईपीएल में टीमें हैं। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स ने यूएई टी20 लीग में निवेश किया है। कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मालिक पहले ही कैरेबियन प्रीमियर लीग में निवेश कर चुके हैं।

कब शुरू होगा महिला आईपीएल

महिलाओं की इंडियन प्रीमियर लीग  (आईपीएल) मार्च 2023 में एक महीने की विंडो में शुरू की जाएगी और पूरी संभावना है कि इसमें पांच टीमें खेलेंगी। शुक्रवार को इसकी पुष्टि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की। बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारियों ने इस मुद्दे पर चर्चा की और टूर्नामेंट के लिए मार्च की विंडो को ठीक समझा गया, जो दक्षिण अफ्रीका में महिला टी20 विश्व कप के बाद की है।

पांच टीमों के साथ टूर्नामेंट

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, डब्ल्यूआईपीएल मार्च के पहले हफ्ते में शुरू होगा और हमने पहले साल चार हफ्ते की विंडो निर्धारित की है। दक्षिण अफ्रीका में टी20 विश्व कप नौ से 20 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा और हमारी योजना इसके तुरंत बाद डब्ल्यूआईपीएल कराने की है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘फिलहाल हम पांच टीमों के साथ टूर्नामेंट कराएंगे, लेकिन यह छह टीमों का हो सकता है क्योंकि संभावित निवेशकों के बीच इसको लेकर काफी दिलचस्पी है। आगे टीमों की नीलामी की प्रक्रिया की घोषणा की जाएगी। ’’