Happy Birthday KL Rahul: बॉलीवुड की दुनिया में प्यार का मौसम है और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट की सूची में ताजा संदेश आथिया शेट्टी का है, जो उन्होंने अपने क्रिकेटर-बॉयफ्रेंड केएल राहुल के जन्मदिन पर लिखा। आथिया ने सोमवार यानी 18 अप्रैल 2022 को एक प्यारे संदेश के साथ केएल राहुल के साथ वाली मनमोहक तस्वीरों का एक सेट शेयर किया। अभिनेत्री ने अपनी और बॉयफ्रेंड की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों के साथ राहुल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
पहली तस्वीर में आथिया शेट्टी केएल राहुल को अपनी बांहों में भरे हुईं हैं। दूसरी तस्वीर में दोनों हाथ पकड़कर जंगल में घूम रहे हैं। तीसरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे पर टिककर बैठे हैं और आथिया सेल्फी ले रही हैं। इन तस्वीरों के कैप्शन में आथिया ने लिखा, ‘तुम्हारे साथ कहीं भी, जन्मदिन मुबारक हो।’ आथिया और केएल राहुल पिछले काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
आथिया की इस पोस्ट को प्रशंसकों के साथ-साथ मशहूर हस्तियों ने भी खूब पसंद किया है। उनके बॉयफ्रेंड केएल राहुल ने भी आथिया को जवाब दिया है। आथिया की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए केएल राहुल ने कहा, ‘लव यू।’ इसके बाद उन्होंने दिल वाले इमोजी पोस्ट की। अभिनेत्री मालविका मोहनन ने दिल वाले इमोजी के साथ पोस्ट करते हुए लिखा, ‘क्यूटेस्ट।’
अभिनेत्री आकांक्षा रंजन कपूर ने मजाक करते हुए लिखा, ‘एक और बबल को छोड़कर।’ आकांक्षा रंजन कपूर संभवतः कोविड-19 बॉयो बबल का जिक्र कर रही थीं। कोरोना महामारी के दौरान टूर के दौरान राहुल और आथिया को बबल में रहना पड़ा था। ईशा गुप्ता ने भी दिल वाली इमोजी पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।
आथिया शेट्टी के भाई अहान शेट्टी ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर केएल राहुल को विश करते हुए एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने क्रिकेटर को टैग करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे।’ केएल राहुल और आथिया शेट्टी अपने रिश्ते को लेकर काफी मुखर रहे हैं। एक अभिनेता के रूप में अहान शेट्टी की शुरुआत के अवसर पर, केएल राहुल ने उनके लिए एक विशेष संदेश लिखा था।
केएल राहुल ने अहान को टैग करते हुए लिखा था, ‘अब पीछे मुड़कर नहीं देखना मेरे भाई अहान शेट्टी। आप पर बहुत गर्व है।’ आथिया शेट्टी ने हीरो, मुबारकां, नवाबजादे और मोतीचूर चकनाचूर जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।