दिनेश कार्तिक ने 37 साल की उम्र में टीम इंडिया में वापसी करके इस उम्र के खिलाड़ियों में जान फूंक दी है, लेकिन ऋद्धिमान साहा का मामला थोड़ा अलग है। उनको लगता है कि भारतीय टीम के चयनकर्ताओं ने उनके बारे में पहले ही अपना मन बना लिया है और भविष्य में उनको चुना नहीं जाएगा।दाएं हाथ के बल्लेबाज ने दोहराया कि चयन समिति और कोच ने उन्हें पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह उनकी भविष्य की योजनाओं में नहीं हैं।
टीम इंडिया के लिए साहा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2021 में खेला था। इस साल आईपीएल में उन्होंने 11 मैचों में 31.70 के औसत और 122.39 के स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए। विकेटकीपर-बल्लेबाज को लगता है कि अगर चयनकर्ताओं को उनमें दिलचस्पी होती तो आईपीएल 2022 में उनके प्रदर्शन के बाद उन्हें भारत के आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए चुना गया होता।
साहा ने स्पोर्ट्स तक पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि मुझे अब राष्ट्रीय टीम में चुना जाएगा क्योंकि कोच और मुख्य चयनकर्ता पहले ही मुझसे यह कह चुके हैं। यदि वे मुझे चुनने में रुचि रखते थे, तो आईपीएल 2022 में मेरे प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाता। इसका मतलब है कि उन्होंने मुझे लेकर अपना मन बना लिया है।”
साहा ने आगे कहा, ” इस निर्णय से स्पष्ट हो गया है कि अब मेरे पास बहुत अधिक विकल्प नहीं हैं। मेरे लिए क्रिकेट खेलना मायने रखता है और जब तक मुझे अच्छा लगेगा, मैं खेलता रहूंगा।” साहा आईपीएल 2022 की जीतने वाली गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। उन्होंने टूर्नामेंट में एक ओपनर बल्लेबाज के रूप में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा के साथ साहा को भी साल की शुरुआत में घर पर श्रीलंका टेस्ट के लिए बाहर कर दिया गया था।
पुजारा की काउंटी क्रिकेट में हालिया फॉर्म के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए वापसी हुई है। वहीं रहाणे चोटिल हो गए। इशात और साहा का चयन नहीं हुआ। कोरोना के कारण पिछले साल टेस्ट मैच स्थगित कर दिया था। 1 जुलाई से यह मैच खेला जाएगा। सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है।