भारतीय क्रिकेट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा को धाकड़ बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। पिछले कुछ सालों में गेंद को बाउंड्री के पार भेजने की क्षमता से रोहित ने भारत को कई मैच जिताए हैं। अक्रामक बल्लेबाजी के चलते रोहित शर्मा को हिटमैन कहा जाने लगा है। हाल ही में मुंबई इंडियंस को आईपीएल का चौथा खिताब दिलाने वाले रोहित शर्मा अपने फैंस के सवालों के जवाब दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें हिटमैन का तमगा कहां से मिला। हाल के दिनों में रोहित शर्मा ने ऐसी छवि बना ली है कि वह जब चाहे गेंद को सीमा रेखा बाहर भेज सकते हैं। रोहित शर्मा शुरुआत के दिनों में अपने बल्लेबाजी के दौरान जल्दी आउट हो जाते थे इस दौरान उन्हें ट्रोलर्स और सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जल्दी आउट हो जाने के कारण मैगी मैन कहने लगे थे।
हाल ही में रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस द्वारा के एक सवाल-जवाब वाले सेशन के दौरान कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने बताया कि उन्हें घर का बना हुआ खाना ही पसंद है क्योंकि घर से बाहर रहने पर उन्हें बाहर का खाना पड़ता है। इसके अलावा उनसे उनके बेस्ट फ्रेंड का नाम पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह किसी एक दोस्त का नाम नहीं ले सकते हैं।
Who gave @ImRo45 his nickname – Hitman?
Find out…#OneFamily #CricketMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/zntW7BlNSJ— Mumbai Indians (@mipaltan) May 17, 2019
जब उनसे पूछा गया कि उनका नाम हिटमैन किसने दिया तो उन्होंने बताया कि हिट मेरी आक्रामकता के लिए और मैं आदमी हूं तो मैन इस वजह से हिटमैन मेरा नाम पड़ा। रोहित ने बताया कि स्टार कंपनी के प्रोडक्शन टीम के किसी पीडी नामक शख्स ने सबसे पहली बार उन्हें हिटमैन कहा था, जब वह पहली बार वनडे में दोहरे शतक वाली पारी खेली थी। बाद में रोहित शर्मा का यह नाम कमेंटेरों ने भी बुलाना शुरू किया और वह मशहूर हो गए।