भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम ने साल 2002 में लॉर्ड्स में नेटवेस्ट सीरीज अपने नाम किया था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 326 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। मोहम्मद कैफ ने नाबाद 87 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस मैच को जीतने के बाद कप्तान सौरव गांगुली ने अपना टी-शर्ट उतारकर इस जीत का जश्न मनाया था। गांगुली ने गौरव कपूर के चैट शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियन’ में एक बार फिर इस घटना को याद किया। गांगुली ने शो के दौरान एक बड़ा खुलासा किया, गांगुली के मुताबिक वीवीएस लक्ष्मण ने उन्हें शर्ट उतारने से रोकना चाहा। गांगुली ने कहा, “जब मैंने टी-शर्ट निकाला तो मेरी बाईं ओर वीवीएस लक्ष्मण खड़े थे। वह नहीं चाहते थे कि मैं टी-शर्ट निकालू। वह मेरा हाथ पकड़कर मुझे ऐसा करने से रोक रहे थे, लेकिन उस समय मेरे ऊपर कुछ और ही धुन सवार थी।

एक मैच के दौरान सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली। (Photo Source: Facebook)

गांगुली के पीछे खड़े हरभजन सिंह ने दादा को टी-शर्ट उतारते देख पूछा कि अब हम क्या करें? इस पर गांगुली ने कहा कि तुम भी उतार लो। गांगुली ने शो के दौरान बताया कि बाद में उन्हें अपनी इस गलती पर काफी पछतावा हुआ। गांगुली ने कहा जब उनकी बेटी छोटी थी तो वह टीवी पर यह पुराना मैच देख रही थी। इस दौरान गांगुली की बेटी ने उनसे पूछा भी कि उन्होंने टी-शर्ट क्यों उतार रखी है? गांगुली ने बताया कि वह उस समय समझ नहीं पा रहे थे कि वह अपनी बेटी को क्या जवाब दें।

गांगुली के मुताबिक एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने सीरीज जीतने के बाद मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जिस तरह टी-शर्ट को घुमाया था, वह भी ऐसा ही करना चाह रहे थे। बता दें कि भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है और एक अगस्त से दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जानी है।