पूर्व साथी वीरेंद्र सहवाग और सौरव गांगुली 28 जनवरी से शुरू होने वाले मास्टर्स चैंपियंस लीग (एमसीएल) क्रिकेट टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में आमने सामने होंगे। एमसीएल ने सोमवार को टूर्नामेंट का कार्यक्रम घोषित किया जिसका ग्रैंड फिनाले 13 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। यह टूर्नामेंट दुबई के अलावा शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में भी खेला जाएगा।
शुरुआती मैच लिब्रा लीजेंड्स और जेमिनी अरेबियंस के बीच खेला जाएगा। इसमें गांगुली, ग्रीम स्वान और जाक कैलिस जैसे सितारे लीजेंड्स की तरफ से अरेबियंस के सहवाग, कुमार संगाकारा और मुथैया मुरलीधरन का सामना करेंगे। सेमीफाइनल 11 और 12 फरवरी को जबकि फाइनल 13 फरवरी को होगा। ये तीनों मैच दुबई में खेले जाएंगे।
भारत के सीमित ओवरों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार को मास्टर्स चैंपियंस लीग (एमसीएल) के ब्रांड एंबेसडर के तौर पर इस लीग की टिकट बिक्री की शुरुआत की। धोनी को हाल में एमसीएल की आयोजन कंपनी ग्रांड मिडवेस्ट ग्रुप ने भी तीन साल के लिए ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया था। धोनी ने अपने वीडियो संदेश में कहा- आज मैं आपके सामने एक क्रिकेटर नहीं बल्कि क्रिकेट प्रेमी के रूप में खड़ा हूं। मैं आपको यहां यह बताने के लिए आया हूं कि हमारे पसंदीदा क्रिकेटर फिर से खेलने के लिए मैदान पर उतर रहे हैं। प्रत्येक प्रशंसक एक बात तो जरूर कहेगा, हम छक्के लगते हुए देखना चाहते हैं।