रणजी ट्रॉफी 2025 के लीग स्टेज के सातवें और आखिरी राउंड के मुकाबले 30 जनवरी से शुरू होंगे। छठे राउंड के मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और रविंद्र जडेजा खेलते नजर आए। वहीं इस बार फैंस की नजरें विराट कोहली पर होगी। कोहली 12 साल बाद दिल्ली के लिए रणजी ट्रॉफी मैच खेलने उतरेंगे। यह मैच उनके घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम (पूर्व में फिरोज शाह कोटला स्टेडियम) में ही खेला जाना है। कोहली ने मंगलवार और बुधवार को टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया।

दिल्ली का सामना 30 जरवरी से शुरू होने वाले मैच में रेलवे से है। हर राउंड में केवल तीन ही मैचों का टेलीकास्ट किया जाता है। बीसीसीआई पहले इस मैच का लाइव ब्रॉडकास्ट नहीं करने वाला था। हालांकि कोहली के खेलने के बाद फैसला किया गया कि रेलवे और दिल्ली के मैच का भी लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। इसके अलावा बरोडा बनाम जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक बनाम हरियाणा और बंगाल बनाम पंजाब के मैचों का भी लाइव ब्रॉडकास्ट होगा।

कब खेला जाएगा दिल्ली और रेलवे का रणजी ट्रॉफी मैच?

विराट कोहली का रणजी मैच यानी दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला 30 जनवरी से 2 फरवरी, रविवार के बीच खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत सुबह साढ़े नौ बजे से होगी।

कहां खेला जाएगा दिल्ली और रेलवे का रणजी मैच?

दिल्ली और रेलवे के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

कहां और कैसे फ्री में देखें मैच का लाइव टेलीकास्ट?

दिल्ली और रेलवे के बीच विराट कोहली के रणजी मैच का लाइव टेलीकास्ट स्पोर्ट्स 18 पर होगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी।

अरुण जेटली स्टेडियम जाकर कैसे देख सकते हैं मैच?

फैंस के पास अरुण जेटली स्टेडियम जाकर मैच लाइव देखने का भी मौका होगा। डीडीसीए आमतौर पर मैच के लिए केवल एक ही स्टैंड खोलता है लेकिन रेलवे के खिलाफ मैच के लिए तीन स्टैंड्स खोले जाएंगे। फैंस गेट नंबर सात, 15 और 16 से एंट्री कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि, सभी को सुरक्षा जांच करानी होगी। मैच देखने के इच्छुक लोगों के पास उनका आधार कार्ड होना अनिवार्य है। मैच देखने पहुंचने लोगों के लिए पीने के पानी का भी इंतजाम किया जाएगा।

सातवें राउंड के मैच का पूरा शेड्यूल

एलीट ग्रुप ए

ओडिशा बनाम सर्विसेज – ड्रिम्स ग्राउंड, कटक
बड़ौदा बनाम जम्मू-कश्मीर – रिलायंस क्रिकेट स्टेडियम, वडोदरा
महाराष्ट्र बनाम त्रिपुरा – इंदिरा गांधी स्टेडियम, सोलापुर
मुंबई बनाम मेघालय – शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी, मुंबई

एलीट ग्रुप बी
गुजरात बनाम हिमाचल प्रदेश – गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ‘ए’, अहमदाबाद
विदर्भ बनाम हैदराबाद – वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइन्स, नागपुर
पांडिचेरी बनाम उत्तराखंड – सीकेम स्टेडियम, पुडुचेरी
आंध्र बनाम राजस्थान – एसीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विजयनगरम

एलीट ग्रुप सी
बंगाल बनाम पंजाब – ईडन गार्डन्स, कोलकाता
कर्नाटक बनाम हरियाणा – एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
केरल बनाम बिहार – स्पोर्ट्स हब क्रिकेट स्टेडियम, त्रिवेन्द्रम
मध्य प्रदेश बनाम उत्तर प्रदेश – होल्कर स्टेडियम, इंदौर</p>


एलीट ग्रुप डी
झारखंड बनाम तमिलनाडु – कीनन स्टेडियम, जमशेदपुर
छत्तीसगढ़ बनाम चंडीगढ़ – शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम, रायपुर
सौराष्ट्र बनाम असम – निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी, राजकोट
दिल्ली बनाम रेलवे – अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली