अपनी बल्लेबाजी से पूरी दुनिया पर छाप छोड़ने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज ही के दिन 9 साल पहले अपना पहला शतक जड़ा था। कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 24 दिसंबर 2009 को ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में अपने इंटरनैशनल करियर का पहला शतक जड़ा। इस मैच में उन्होंने 107 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान निभाया था। विराट कोहली ने 114 रनों की इस पारी में 11 चौका और एक छक्का लगाया था। कोहली ने यह कारनामा भारतीय विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग की कप्तानी में किया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 315 रन बनाए। 316 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने सहवाग और सचिन का विकेट 23 रनों पर ही गंवा दिया। 23 रनों पर दो विकेट गिरने के बाद भारतीय टीम मैच से दूर जाती नजर आ रही थी। लेकिन गौतम गंभीर और विराट कोहली ने ऐसा होने नहीं दिया।

कोहली और गंभीर ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 224 रनों की शानदार साझेदारी की और मैच को पूरी तरह से भारत के पक्ष में कर दिया। इन दोनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत भारत इस मैच को 11 गेंद रहते ही सात विकेट से जीतने में कामयाब रहा। गौतम गंभीर ने भारत के लिए सबसे अधिक नाबाद 150 रनों की पारी खेली। इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया, लेकिन उन्होंने अपना यह ईनाम युवा विराट कोहली को सौंपना बेहतर समझा।

9 साल पहले श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक जड़ने वाले विराट कोहली बतौर बल्लेबाज कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। कोहली ने अभी तक अपने इंटरनैशनल करियर में कुल 63 शतक लगा चुके हैं। टेस्ट में 25 और वनडे में 38 शतक जड़ने वाले विराट कोहली ने आईपीएल में भी चार शतक लगाया है।