ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। कमिंस ने भारत के शुरुआती 4 विकेट लेकर टेस्ट मैच को दिलचस्प बना दिया है। कमिंस अपनी गेंदबाजी के दौरान हैट्रिक पर भी आए, लेकिन वह ऐसा करने से चूक गए। 6 ओवर के अपने स्पेल के दौरान कमिंस ने 10 रन देकर 4 विकेट हासिल किया। कमिंस ने सबसे पहले हनुमा विहारी को 13 के स्कोर पर उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद पहली पारी में शतक बनाने वाले चेतेश्वर पुजारा भी दूसरी पारी में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। कमिंस ने पुजारा को शॉर्ट लेग पर खड़े मार्क्स हैरिस के हाथों कैच आउट कराया। वहीं पुजारा के बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान विराट कोहली भी कमिंस का ही शिकार बने। कमिंस ने कोहली को भी ठीक पुजारा की तरह आउट किया। कोहली का कैच भी शॉर्ट लेग पर खड़े मार्क्स हैरिस ने ही पकड़ा।

इन दोनों कैचों को देखने के बाद ऐसा लग रहा था मानों एक्शन रिप्ले चल रहा हो। कोहली हूबहू पुजारा की तरह शॉट् लगाने की कोशिश में आउट हो गए। इसके बाद कमिंस ने भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को भी ज्यादा देर पिच पर ठहरने नहीं दिया। रहाणे अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर टिम पेन को अपना कैच थमा बैठे। भारत ने 32 रनों पर ही अपने चार विकेट खो दिए। इसके बाद रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने टीम को संभालने की कोशिश की।

दोनों ही बल्लेबाज आज के दिन खत्म होने तक कोई और विकेट नहीं गंवाना चाहते थे। हालांकि, जोश हेजलवुड ने रोहित शर्मा को 5 के स्कोर पर शॉन मार्श के हाथों कैच आउट करा ऑस्ट्रेलिया को पांचवीं सफलता दिलाने का काम किया। तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक भारत ने 27 ओवर में 5 विकेट खोकर 54 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल (28) और ऋषभ पंत (6) रनों पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। बता दें कि भारत इस मैच में अब तक 346 रनों की बढ़त ले चुका है।