Vijay Hazare Trophy 2025 LIVE Score Updates: विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 के तीसरे चरण के मुकाबले में एलीट ग्रुप और प्लेट ग्रुप की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने हैं। एलीट ग्रुप में कुल 16 मैच खेले जबकि प्लेट ग्रुप मेंं 3 मैच खेले जा रहे हैं।
तीसरे चरण के मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे स्टार बैटर नहीं खेल रहे हैं जबकि रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा, देवदत्त पडीक्कल जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आ रहे हैं।
विजय हजारे में 29 दिसंबर 2025 को होने वाले मुकाबले (एलीट ग्रुप)
ग्रुप ए
- कर्नाटक बनाम तमिलनाडु, अहमदाबाद
- राजस्थान बनाम त्रिपुरा, अहमदाबाद
- झारखंड बनाम पुडुचेरी, अहमदाबाद
- केरल बनाम मध्य प्रदेश, अहमदाबाद
ग्रुप बी
- जम्मू-कश्मीर बनाम विदर्भ, राजकोट
- बड़ोदा बनाम उत्तर प्रदेश, राजकोट
- असम बनाम हैदराबाद, सौराष्ट्र
- बंगाल बनाम चंडीगढ़, राजकोट
ग्रुप सी
- गोवा बनाम सिक्किम, जयपुर
- हिमाचल प्रदेश बनाम महाराष्ट्र, जयपुर
- पंजाब बनाम उत्तराखंड, जयपुर
- छत्तीसगढ़ बनाम मुंबई, जयपुर
ग्रुप डी
- दिल्ली बनाम सौराष्ट्र, आलूर
- रेलवे बनाम सर्विसेज, अलूर
- आंध्र बनाम ओडिशा, अलूर
- गुजरात बनाम हरियाणा, बेंगलुरु
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 प्लेट ग्रुप
- अरुणाचल प्रदेश बनाम मणिपुर, रांची
- मिजोरम बनाम नगालैंड, रांची
- बिहार बनाम मेघालय, रांची
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: यूपी ने बनाए 369 रन
यूपी ने बड़ोदा के खिलाफ 50 ओवर में 7 विकेट पर 369 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने नाबाद 160 रन की पारी खेली जबकि रिंकू सिंह ने 63 रन बनाए।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: मेघालय ने बनाए 217 रन
बिहार ने मेघालय के खिलाफ 50 ओवर में 9 विकेट पर 217 रन की पारी खेली। मेघालय के लिए राम गुरुंग ने सबसे बड़ी नाबाद 56 रन की पारी खेली जबकि बिहार की तरफ से साबिर खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।
Year Ender 2025: रोहित टॉप पर, श्रेयस नंबर 4; 2025 में वनडे में सबसे ज्यादा सिक्स जड़ने वाले भारतीय
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: ध्रुव जुरेल का शतक
ध्रुव जुरेल ने बड़ोदा के खिलाफ 78 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। ध्रुव ने ये शतक चौके साथ पूरा किया। इस सीजन में ये ध्रुव का पहला शतक रहा।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: रिंकू सिंह ने खेली 63 रन की पारी
यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने 67 गेंदों पर 63 रन की पारी बड़ोदा के खिलाफ खेली और फिर आउट हो गए। ध्रुव जुरेल अपने शतक के करीब हैं और 98 रन पर खेल रहे हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: छत्तीसगढ़ 142 पर आउट
मुंबई ने छत्तीसगढ़ को 38.1 ओवर में 142 रन पर आउट कर दिया। मुंबई के लिए कप्तान शार्दुल ठाकुर ने 4 विकेट लिए जबकि शम्स मुलानी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट चटकाए। मुशीर खान को एक सफलता मिली।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: झारखंड के कप्तान का शतक
झारखंड के कप्तान कुमार कुशाग्र ने पुडुचेरी के खिलाफ शतक पूरा किया और वो 104 गेंदों पर 105 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके भी लगाए।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: मनन वोहरा का शतक
चंडीगढ़ के कप्तान मनन वोहरा ने 111 गेंदों पर 100 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से एक छक्का और 8 चौके भी निकले। चंडीगढ़ का सामना तीसरे चरण के मैच में बंगाल के साथ हो रहा है।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: रिंकू सिंह ने लगाया अर्धशतक
यूपी के कप्तान रिंकू सिंह ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वो 54 गेंदों पर 50 रन बनाकर खेल रहे हैं। रिंकू ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 2 छक्के और 2 चौके भी लगाए।
Vijay Hazare 2025-26 Live Score: गोवा के कप्तान ने लगाया अर्धशतक
गोवा को कप्तान सुयश प्रभूदेसाई ने 49 गेंदों पर एक छक्का और 6 चौकों की मदद से 55 रन की पारी खेली और आउट हुए। वहीं ललित यादव भी 55 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: ध्रुव जुरेल का अर्धशतक
उत्तर प्रदेश के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है और वो 52 गेंदों पर 62 रन बनाकर खेल रहे हैं। अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके अब तक जड़े हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: अभिषेक शर्मा बड़े स्कोर से चूके
पंजाब की कप्तानी कर रहे अभिषेक शर्मा ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन 26 गेंदों पर वो 30 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी के दौरान एक छक्का और 5 चौके भी लगाए, लेकिन बड़े स्कोर से चूक गए।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: अभिषेक गोस्वामी का अर्धशतक
यूपी के ओपनर अभिषेक गोस्वामी ने 51 गेंदों पर 51 रन की पारी खेली और इस दौरान 2 छक्के व 7 चौके भी लगाए। 51 रन की पारी खेलने के बाद वो आउट हो गए। यूपी की टीम बड़ोदा के खिलाफ खेल रही है।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: कुमार कुशाग्र का अर्धशतक
पुडुचेरी के खिलाफ झारखंड की कप्तानी कर रहे कुमार कुशाग्र ने इस मैच में अपना अर्धशतक 55 गेंदों पर पूरा किया और इस वक्त वो 56 गेंदों पर 54रन बनाकर खेल रहे हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: विराट हुए डक पर आउट
झारखंड के स्टार बैटर विराट सिंह पुडुचेरी के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट को इस मैच में पार्थ वघानी ने आउट किया।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: मेघालय के खिलाफ खेल रहे हैं वैभव
वैभव ने बिहार के लिए पहले चरण के मैच में खेला था और फिर दूसरा मैच वो खेलने से चूक गए थे। माना जा रहा था कि वो साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने की वजह से अब इस टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन मेघालय के खिलाफ वो बिहार के लिए खेल रहे हैं और प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: एन जगदीशन ने लगाया अर्धशतक
तमिलनाडु के ओपनर एन जगदीशन ने कर्नाटक के खिलाफ अर्धशतक लगा चुके हैं और वो इस वक्त 56 गेंदों पर 60 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: शार्दुल ने लिए 4 विकेट
छत्तीसगढ़ के खिलाफ शार्दुल ठाकुर घातक गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 5 ओवर में 13 रन देकर 4 विकेट झटक लिए हैं। छत्तीसगढ़ की टीम ने पहले 10 ओवर में 4 विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: अर्जुन तेंदुलकर हैं प्लेइंग इलेवन का हिस्सा
गोवा का सामना इस वक्त सिक्किम से हो रहा है और अर्जुन तेंदुलकर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। अर्जुन ने दूसरे मुकाबले में काफी खराब गेंदबाजी की थी और 6 ओवर में 58 रन लुटाए थे।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: रोहित नहीं हैं मुंबई का हिस्सा
रोहित शर्मा दो मुकाबले खेल चुके हैं और अब वो मुंबई टीम का हिस्सा नहीं हैं। अब रोहित की जगह मुंबई के लिए मुशीर खान ओपन करते नजर आ सकते हैं।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: अभिषेक शर्मा एक्शन में
अभिषेक शर्मा पंजाब के लिए दूसरे मैच में नहीं खेले थे, लेकिन तीसरे मैच में वो टीम का हिस्सा हैं और कप्तानी कर रहे हैं। पंजाब का सामना इस वक्त उत्तराखंड से जयपुर में हो रहा है।
Vijay Hazare 2025-26 Live Update: दिल्ली के लिए खेल रहे हैं पंत
दिल्ली के लिए तीसरे चरण के मैच में कोहली नहीं खेल रहे हैं, लेकिन ऋषभ पंत इस टीम का हिस्सा हैं और सौराष्ट्र के खिलाफ खेल रहे हैं। कोहली की जगह इस मैच में तीसरे नंबर पर नितीश राणा बैटिंग कर सकते हैं।
बिहार ने चुनी पहले गेंदबाजी
रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के तीसरे राउंड में मेघालय के खिलाफ बिहार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
नगालैंड ने टॉस जीत बैटिंग चुनी
रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के तीसरे राउंड में मिजोरम के खिलाफ नगालैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
अरुणाचल के खिलाफ मणिपुर ने बॉलिंग चुनी
रांची के उषा मार्टिन ग्राउंड में विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के तीसरे राउंड में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मणिपुर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
केरल ने टॉस जीता
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ग्राउंड ए में मध्य प्रदेश के खिलाफ केरल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कर्नाटक ने गेंदबाजी चुनी
अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज क्रिकेट ग्राउंड ए में तमिलनाडु के खिलाफ कर्नाटक ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया।
त्रिपुरा का बैटिंग करने का फैसला
अहमदाबाद के एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड में राजस्थान के खिलाफ त्रिपुरा ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
बंगाल ने चंडीगढ़ के खिलाफ गेंदबाजी चुनी
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड में चंडीगढ़ के खिलाफ बंगाल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हैदराबाद ने बल्लेबाजी चुनी
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी में असम के खिलाफ हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
