चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब के मुकाबले से पहले गेंदबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए। इस मैच में धोनी की टीम को पंजाब के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर धोनी का ये अंदाज खूब वायरल हो रहा है। मैच शुरू होने से पहले वह लेग स्पिन गेंदबाजी करते नजर आए। आईपीएल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से वीडियो पोस्ट की गई है। जिसके बाद धोनी के फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया भी आ रही है। किसी ने धोनी को लेजेंड कहा है तो कोई उन्हें किंग बता रहा है।
धोनी का नहीं कोई जोड़: पंजाब के खिलाफ धोनी का बल्ला भले नहीं चला हो लेकिन उनके आईपीएल में उनकी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है।उनकी कप्तानी में चेन्नई की टीम 10 सीजन में आईपीएल खेली है और इन सभी सीजन में टीम प्लेऑफ तक पहुंची है।
— IndianPremierLeague (@IPL) May 5, 2019
ये रहा मैच का परिणाम: सीजन 12 के 55वें मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर सीएसके को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। रैना और डू प्लेसिस की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 170 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी पंजाब की टीम ने 18 ओवर में ही मैच जीत लिया। इस मैच में पंजाब की तरफ केएल राहुल ने 71 रन की पारी खेली। 6 विकेट से मिली जीत के साथ ही पंजाब की टीम का आईपीएल के इस साल के सफर का यहीं अंत हुआ।