भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर ने कोलकाता के लिए फेयरवेल पर भावुक वीडियो शेयर किया। 2024 सीजन से पहले गंभीर को कोलकाता नाइट राइडर्स का मेंटर बनाया गया था। टीम तीसरी बार खिताब जीतने में सफल रही। इसके पहले 2 बार टीम गौतम गंभीर के कप्तान रहते चैंपियन बनी है।

2012 और 2014 मे गौतम गंभीर की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम खिताब जीती थी। भारतीय टीम के कोच बनने के बाद गौतम गंभीर और कोलकाता नाइट राइडर्स की राहें जुदा हो गईं। ऐसे में गंभीर ने केकेआर के लिए भावुक वीडियो पोस्ट किया।

मैं कोलकाता हूं

वीडियो में गंभीर की वॉयसओवर सुनी जा सकती है। इसमें वह कहते हैं, “जब आप मुस्कुराते हैं तो मैं मुस्कुराता हूं, जब आप रोते हैं तो मैं रोता हूं, जब आप जीतते हैं तो मैं जीतता हूं,जब आप हारते हैं तो मैं हारता हूं। मैं तुम पर विश्वास करता हूं,और मैं आप जैसा बन गया हूं। मैं कोलकाता हूं। मैं आप में से एक हूं।”

तिरंगे के लिए कंधे से कंधा मिलाकर, हाथ में हाथ डालकर चलेंगे

गौतम गंभीर आगे कहते हैं, ” हम एक बॉन्ड हैं, एक कहानी, एक टीम हैं। अब समय आ गया है कि हम साथ मिलकर विरासत बनाएं, बड़ी और साहसिक पटकथाएं लिखें। पटकथाएं बैंगनी स्याही में नहीं बल्कि नीले रंग में, भारत के अनमोल नीले रंग में। हम एक-दूसरे से वादा करते हैं कि हम कभी अकेले नहीं चलेंगे। तिरंगे के लिए कंधे से कंधा मिलाकर, हाथ में हाथ डालकर चलेंगे। यह सब हमारे भारत के लिए होगा।”

गौतम गंभीर के लिए चैंलेज

गौतम गंभीर ऐसे समय पर भारतीय टीम के कोच बने हैं जब वह दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीती है। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविंद्र जडेजा ने सबसे छोटे प्रारूप को अलविदा कह दिया है। वह 3.5 साल तक टीम के कोच रहेंगे। इस दौरान 5 आईसीसी ट्रॉफी होंगी। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी, क्वालीफाई करने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन फाइनल (WTC Final), 2026 में टी20 वर्ल्ड कप, 2027 में वनडे वर्ल्ड कप और क्वालिफाई करने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल