आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 चरण के ग्रुप 2 में अमेरिका और इंग्लैंड के बीच मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल मैदान पर खेला गया। इस मुकाबले में अमेरिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और फिर क्रिस जॉर्डन की घातक गेंदबाजी के सामने 18.5 ओवर में 115 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद इंग्लैंड ने जोस बटलर के नाबाद 83 रन की पारी के दम पर 9.4 ओवर में 117 रन बनाकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इंग्लैंड की टीम इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई।
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में एक बदलाव किया और मार्क वुड की जगह प्लेइंग इलेवन में क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया। इंग्लैंड के विरुद्ध अमेरिका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
जोस बटलर का अर्धशतक
जोस बटलर ने अमेरिका के खिलाफ 32 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने इस मुकाबले में 38 गेंदों पर 7 छक्के और 6 चौकों की मदद से नाबाद 83 रन की पारी खेली जबकि साल्ट ने 25 रन की पारी खेली और नॉट आउट रहे। इंग्लैंड ने इस मैच को 10 विकेट से जीत लिया।
क्रिस जॉर्डन ने ली हैट्रिक
अमेरिका का पहला विकेट गौस के रूप में गिरा जो 8 रन बनाकर आउट हो गए। स्टीवन टेलर ने 12 रन की पारी खेली और आउट हो गए। एरोन जोन्स ने 12 रन की पारी खेली और आउट हो गए जबकि नितीश कुमार ने 30 रन की पारी खेली। मिलिंद कुमार भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 4 रन पर आउट हो गए। कोरी एंडरसन ने 28 गेंदों पर 29 रन की पारी खेली। क्रिस जॉर्डन ने अली खान, नोस्तुश केंजीगे और सौरव नेत्रवलकर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की और इस मैच में 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए।
ICC Men's T20 World Cup, 2024
USA
115 (18.5)
England
117/0 (9.4)
Match Ended ( Day – Super Eight – Match 9 )
England beat USA by 10 wickets
इंग्लैंड की टीम ने अमेरिका को 10 विकेट से हरा दिया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई। इंग्लैंड की जीत में क्रिस जॉर्डन की बेहतरीन गेंदबाजी और फिर कप्तान जोस बटलर की नाबाद 83 रन की पारी का बड़ा योगदान रहा। क्रिस जॉर्डन ने इस मैच में एक ही ओवर में हैट्रिक समेत 4 विकेट लिए।
जोस बटलर ने दूसरी पारी के 9वें ओवर में 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाए। ये ओवर हरमीत सिंह ने फेंका और इस ओवर में कुल 36 रन बने। इंग्लैंड जीत के करीब साथ ही साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने के करीब भी पहुंच चुका है।
कप्तान जोस बटलर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 32 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उनका पहला अर्धशतक रहा। बटलर का फॉर्म में आना उनकी टीम के लिए अच्छा संकेत है।
इंग्लैंड की टीम जीत की तरफ बढ़ रही है और इस टीम को अब 78 गेंदों पर 46 रन बनाने हैं। इस टीम ने 7 ओवर में 70 रन बना लिए हैं और बटलर 47 रन पर नाबाद हैं जबकि साल्ट भी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।
इंग्लैंड ने पहले 2 ओवर में धीमी शुरुआत की, लेकिन इसके बाद जोस बटलर ने तेज बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की टीम ने 5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 48 रन बना लिए हैं। बटलर अभी 33 रन जबकि साल्ट 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। इंग्लैंड अगर 18.5 ओवर से पहले इस टारगेट को चेज कर लेती है तो वो सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी।
इंकग्लैंड की टीम की शुरुआत धीमी हुई है और टीम के लिए ओपनिंग करने के लिए साल्ट के साथ बटलर आए हैं। इस टीम ने 2 ओवर के बाद बिना किसी नुकसान के 6 रन बना लिए हैं।
क्रिस जॉर्डन ने 19वें ओवर के तीसरे, चौथे और पांचवें गेंद पर विकेट लेकर अपनी हैट्रिक पूरी की। इस मैच में अमेरिका की टीम 115 रन पर ऑलआउट हो गई। क्रिस जॉर्डन ने अली खान, नोस्तुश केंजीगे और सौरव नेत्रवलकर को आउट करके अपनी हैट्रिक पूरी की और इस मैच में 2.5 ओवर में 10 रन देकर 4 विकेट लिए।
क्रिस जॉर्डन ने अमेरिका का आठवां विकेट गिरा दिया और अली खान बिना खाता खोले ही आउट हो गए।
कोरी एंडरसन अच्छा खेल रहे थे, लेकिन क्रिस जॉर्डन ने उनका काम तमाम कर दिया। एंडरसन ने 28 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 29 रन की पारी खेली तो वहीं जॉर्डन का वो इस मैच में पहला शिकार बने। अब क्रीज पर उमर अली खान आए हैं।
अमेरिका की टीम को छठा झटका सैम करन ने हरमीत सिंह को आउट करके दिया। हरमीत सिंह ने 17 गेंदों पर 21 रन की पारी खेली। सैम करन ने 2 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
अमेरिका की टीम के बल्लेबाज अब तक इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा सफल नहीं हो पाए हैं और रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। इस टीम ने 17 ओवर में 5 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं। कोरी एंडरसन ने 28 रन बना लिए हैं और खेल रहे हैं।
यूएसए की टीम ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया है और मिलिंद कुमार 4 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। मिलिंद को लिविंगस्टोन ने आउट किया और ये उनका पहला विकेट था। इस टीम ने 15 ओवर के बाद 5 विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। आदिल राशिद ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए।
अमेरिका की टीम ने 12 ओवर के बाद 4 विकेट पर 73 रन बना लिए हैं और अभी क्रीज पर कोरी एंडरसन और मिलिंद कुमार खेल रहे हैं। एंडरसन इस वक्त 11 रन जबकि मिलिंग कुमार 2 रन बनाकर नाबाद हैं। लिविंगस्टोन ने 3 ओवर में 15 रन दिए हैं और उन्हे कोई सफलता नहीं मिली है।
अमेरिका की टीम को चौथा झटका इस मैच में नितीश कुमार के रूप में लगा जो सेट हो गए थे। आदिल राशिद ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। नितीश कुमार ने इस मैच में 24 गेंदों पर 30 रन की पारी खेली। बल्लेबाजी के लिए मिलिंद कुमार क्रीज पर आए हैं।
अमेरिका ने अपना तीसरा विकटे एरोन जोन्स के रूप में गंवा दिया और उन्हें आदिल राशिद ने आउट कर दिया। जोन्स ने 6 गेंदों पर 10 रन की पारी खेली। अमेरिका के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 10 ओवर में इस टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए हैं।
अमेरिका की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 55 रन बना लिए हैं। लिविंगस्टोन ने अपने पहले ओवर में सिर्फ 5 रन दिए और यूएसए की टीम अभी संघर्ष कर रही है।
अमेरिका ने अपना दूसरा विकेट स्टीवन टेलर के रूप में गंवा दिया। उन्होंने इस मुकाबले में 13 गेंदों पर 12 रन की पारी खेली और सैम करन की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया। 6 ओवर के बाद इस टीम ने 2 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं।
अमेरिका ने अपना पहला विकेट गौस के रूप में पहले ही ओवर में गंवा दिया था और अब 3 ओवर के बाद इस टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 18 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त नितीश कुमार और स्टीवन टेलर मौजूद हैं।
अमेरिका की टीम ने पहले ही ओवर में गौस का विकेट गंवा दिया जो अच्छा खेल रहे थे। उन्होंने 5 गेंदों पर 8 रन बनाए, लेकिन टॉपले की गेंद पर कैच आउट हो गए। यूएसए ने एक ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए हैं।
स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, एरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।
फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, रीस टॉपले।
इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड की टीम ने इस मैच में एक बदलाव किया और मार्क वुड की जगह प्लेइंग इलेवन में क्रिस जॉर्डन को शामिल किया गया। अमेरिका ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया।
डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को हराना अमेरिका के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि इस टी20 वर्ल्ड कप में अमेरिका ने अपने प्रदर्शन से हैरान किया है और अगर इस टीम का दिन हो तो कुछ भी हो सकता है। इस मैच के लिए टॉस भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 पर किया जाएगा।
टी20 चइंटरनेशनल क्रिकेट में ये पहला मौका होगा जब टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम का सामना यूएसए के साथ होगा। यूएसए इस मैच को जीतकर टी20 वर्ल्ड कपर 2024 के अपने अभियान का समापन जीत के साथ करना चाहेगा, वहीं डिफेंडिंग चैंपियन को अगर इस मैच में हार मिली तो जोस बटलर की टीम सेमीफाइनल की होड़ से बाहर हो जाएगी। ,
स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक/निसर्ग पटेल, नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर।
फिलिप साल्ट, जोस बटलर (कप्तान) (विकेट कीपर), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद, मार्क वुड, रीस टॉपले।
फिलिप साल्ट, जोस बटलर (विकेट कीपर/कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मोइन अली, हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, रीस टॉपले, बेन डकेट, विल जैक्स, टॉम हार्टले, क्रिस जॉर्डन।
स्टीवन टेलर, एंड्रीस गौस (विकेट कीपर), नितीश कुमार, आरोन जोन्स (कप्तान), कोरी एंडरसन, मिलिंद कुमार, हरमीत सिंह, शैडली वैन शल्कविक, नोस्तुश केंजीगे, अली खान, सौरभ नेत्रवलकर, मोनांक पटेल, जसदीप सिंह, निसर्ग पटेल, शायन जहांगीर।
अमेरिका की टीम सुपर 8 में अपने पहले दो मैच गंवा चुकी है और सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है, लेकिन इंग्लैंड के पास अभी मौका है। अगर वो इस मैच में जीत दर्ज करती है तो उसके आगे जाने की संभावना बनी रह सकती है। इंग्लैंड की टीम ने अब तक 2 मैचों में से एक मे जीत दर्ज की है और एक में उसे हार मिली है। इस टीम के दो अंक हैं और ग्रुप बी की अंकतालिका में ये टीम तीसरे नंबर पर है। इंग्लैंड अगर इस मैच में अमेरिका को 10 रन से या फिर एक ओवर पहले हरा देता है तो फिर उसके आगे जाने के चांस हैं।