भारतीय क्रिकेट के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं हैं। पंड्या चोट के कारण न्यूजीलैंड नहीं जा रहे हैं। पंड्या की जगह चयनकर्ताओं ने युवा शिवम दुबे को मौका दिया है। 29 मार्च से आईपीएल का 13वां सीजन शुरू होने जा रहा है। सीजन का आगाज होने से पहले पिछले साल दिसंबर में नीलामी के दौरान हर फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को जोड़ा है। सबसे ज्यादा तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने क्रिस लिन को अपने साथ शामिल किया। हार्दिक पंड्या पिछले पांच सालों से मुंबई के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। हालांकि, चोट से जूझ रहे पंड्या आईपीएल के शुरुआती मैचों से बाहर रह सकते हैं। ऐसे में उनकी जगह टीम किसी दूसरे भारतीय खिलाड़ी को बैकअप के तौर पर अपने साथ शामिल कर सकती है। ऐसे में टीम की मालकिन नीता अंबानी शाहरुख खान, मनोज तिवारी या फिर स्टुअर्ट बिन्नी में से किसी एक पर भरोसा जता सकती हैं।
शाहरुख खान: भारत के युवा खिलाड़ी शाहरुख खान का फॉर्म पिछले कुछ समय से अच्छा रहा है। पंड्या की तरह लो-ऑर्डर में आकर शाहरुख बड़े-बड़े हिट्स लगाने का कारनामा कर सकते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में तमिलनाडु की ओर से खेलते हुए 48.80 की औसत से शाहरुख ने 244 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125.77 का रहा। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शाहरुख का प्रदर्शन कमाल का रहा है।
मनोज तिवारी: पिछले दो सालों से नीलामी में अनसोल्ड रहने वाले मनोज तिवारी भी टीम के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। मनोज तिवारी ने अपना आखिरी आईपीएल मैच राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स की टीम की ओर से साल 2017 में खेला था। साल 2017 में उन्होंने 137.29 के स्ट्राइक रेट के साथ 324 रन बनाए थे। मनोज तिवारी ने केकेआर के लिए भी मिडल ऑर्डर में कई सालों तक खेलने का काम किया था।
स्टुअर्ट बिन्नी: कभी भारतीय टीम में बतौर ऑलराउंडर अपना डेब्यू करने वाले स्टुअर्ट बिन्नी पिछले कुछ सालों के दौरान खराब फॉर्म से गुजरे हैं। हालांकि, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिन्नी एक बार फिर अपने पुराने अंदाज में नजर आए। बिन्नी ने नांग्लैंड की ओर से खेलते हुए 103.25 की स्ट्राइक रेट के साथ टीम के लिए सबसे अधिक 254 रन बनाए। ऐसे में मुंबई की टीम बिन्नी को भी एक विकल्प के तौर पर देख सकती है।