इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में सोमवार को ट्रेंट रॉकेट्स और ओवल इनविंसीबल के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। ओवल की टीम ने 8 गेंदे रहते हुए जीत हासिल कर ली। इस जीत की वजह थे इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज सैम बिलिंग्स जिनके बल्ले से सोमवार को आग बरस रही थी।

केकेआर के बल्लेबाज हैं सैम बिलिंग्स

सैम बिलिंग्स आईपीएल में शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े हुए हैं। जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म जवान रिलीज होने वाली है। बिलिंग्स इस साल केकेआर के लिए नहीं खेले थे लेकिन उनकी पारी से शाहरुख खान जरूर खुश होंगे। सोमवार को लंदन के द ओवल में खेले गए इस मुकाबले में ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी की और सात विकेट खोकर 148 रन बनाए। टीम के लिए कॉलिन मॉनरो ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। ओवल की ओर से टॉम करन, एडम जैम्पा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं स्पेंसर जॉनसन, गस अटकिनसन और नैथन सोटर ने एक-एक विकेट लिया।

सैम बिलिंग्स ने खेली तूफानी पारी

ओवल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और महज 21 रन के कुल स्कोर पर उनके तीन विकेट गिर गए थे। यहां से सैम बिलिंग्स और विल जैक्स ने पारी को संभाला। जैक्स संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे वहीं बिलिंग्स अटैक के मूड में थे। उन्होंने 190 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 76 रन बनाए। उनकी इस पारी में पांच चौके और पांच छक्के शामिल थे। बिलिंग्स ने नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे।

टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची ओवल की टीम

यह ओवल की लगातार तीसरी जीत थी। इस हैट्रिक के साथ वह अंकतालिका के टॉप पर मौजूद है और उसने टूर्नामेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। ओवल ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं जिसमें से उसे छह में जीत मिली है, एक मैच वह हारी है वहीं एक मैच टाई रहा है। 13 अंकों के साथ वह अगले राउंड में जाने में कामयाब रही।