भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंस गई है और तूफान बेरिल के कारण वापसी में देरी हो गई है। विश्व कप विजेता भारतीय टीम पहले चार्टर फ्लाइट से सीधे स्वदेश लौटने की योजना बना रही थी, लेकिन रविवार शाम को हवाईअड्डा बंद कर दिया गया। ब्रिजटाउन में कर्फ्यू लगा दिया गया। तूफान बेरिल (श्रेणी 4) के रविवार रात स्थानीय समयानुसार बारबाडोस से गुजरने की उम्मीद है, जिसका केंद्र दक्षिणी तट से लगभग 80 मील दूर है। वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेरिल के 130 मील प्रति घंटे से अधिक की हवाओं के साथ विंडवार्ड द्वीप समूह से टकराने की आशंका है। बारबाडोस, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, ग्रेनेडा और टोबैगो द्वीप के लिए तूफान की चेतावनी जारी की गई है।

Live Updates
16:29 (IST) 1 Jul 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना है। 6 जून से टी20 सीरीज खेली जाएगी। दौरे के लिए चुने गए 5 खिलाड़ी बारबाडोस में भारतीय टीम के साथ हैं। शिवम दुबे, संजू सैमसन यशस्वी जयसवाल रिंकू सिंह और खलील अहमद वहीं फंसे हुए हैं।

15:49 (IST) 1 Jul 2024
Team India stuck in Barbados Live: फिलहाल कहां हैं भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ पर कोई खतरा नहीं है। वे हिल्टन होटल में ठहरे हुए हैं। हालांकि, शनिवार शाम और रविवार सुबह स्थानीय निवासियों ने जरूरी सामान इकट्ठा कर लिया और तूफान से सुरक्षा के लिए तैयारियां शुरू कर दीं।

15:13 (IST) 1 Jul 2024
Team India stuck in Barbados LIVE: लगभग 70 लोग फंसे

बारबाडोस में तूफान के कारण भारतीय खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार सहयोगी स्टाफ और अधिकारियों के साथ लगभग 70 लोग फंसे हुए हैं।

14:56 (IST) 1 Jul 2024
Barbados Weather Forecast Today Current LIVE: भारतीय टीम चार्टर फ्लाइट होने पर भी नहीं लौट पाई

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम बारबाडोस में फंस गई है और तूफान बेरिल के कारण वापसी में देरी हो गई है। विश्व कप विजेता भारतीय टीम पहले चार्टर फ्लाइट से सीधे स्वदेश लौटने की योजना बना रही थी, लेकिन रविवार शाम को हवाईअड्डा बंद कर दिया गया।

14:28 (IST) 1 Jul 2024
Team India stuck in Barbados LIVE: बारबाडोस में फंसी भारतीय टीम

बारबाडोस के मौसम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में तो अड़ंगा नहीं डाला, लेकिन टूर्नामेंट की चैंपियन भारतीय टीम स्वदेश वापसी में रोड़ा जरूर बन गया है। 29 जून को फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर भारतीय टीम चैंपियन बनी। मौसम सही होने पर ही वह वापस लौट पाएगी।