Yuvraj Singh Retirement News in Hindi: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रहे युवराज सिंह ने आखिरकार सोमवार (10 जून) को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी। 37 वर्ष की उम्र में सन्यास लेने वाले युवराज अपने जीवन के करीब 18 साल क्रिकेट खेले। इस दौरान उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 304 वनडे, 40 टेस्ट और 58 टी-20 मैच खेले। वे उस टीम का भी हिस्सा रहे, जब भारत ने श्रीलंका में पहली बार वर्ष 2000 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। उन्होंने 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय टीम का हिस्सा रहते हुए शानदार प्रदर्शन किया था।
युवराज सिंह ने अपने क्रिकेट करियर के प्रति जो प्रतिबद्धता दिखायी, उसकी मिसाल दी जाती है। वर्ष 2011 वर्ल्ड कप के दौरान उनकी तबीयत काफी खराब थी। वे मैदान पर खून की उल्टियां करते रहे, बावजूद टीम इंडिया को विश्व विजेता बनाया। युवराज ने बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जब युवराज सिंह टीम इंडिया के लिए खेल रहे होते थे, उस समय गांव में जमीन पर बैठकर टीवी देख रहे लोग कहते थे, ‘अरे युवराज सिंह खेल रहा है। आज फिर छह बॉल में छह छक्का लगेगा। युवराज सिंह दीवार है, बैट्समैन कितना भी तेज मारे, युवराज गेंद को बाउंड्री पर नहीं जाने देंगे।’ युवराज जब मैदान पर होते थे, लोग पूरे यकीन के साथ कहते थे, ‘आज भारत मैच जीतेगा।’
वर्ल्ड कप 2011 के दौरान युवराज सिंह को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। वे खून की उल्टियां कर रहे थे। बावजूद उनके खेल प्रदर्शन में किसी तरह की कमी नहीं आयी। कुछ दिनों बाद इलाज में पता चला कि उन्हें कैंसर है। यह खबर सुन उनके लाखों प्रशंसकों को काफी निराशा हुई। लोगों ने उनके सेहत के लिए दुआ की। पूजा-पाठ और हवन तक किए। लंबे समय तक युवराज सिंह का इलाज चला और आखिकार ‘चैंपियन’ ने इस बार जिंदगी के मैदान में कैंसर को मात दे दी। दोबारा मैदान पर उतरे और करोड़ों प्रशंसकों को ‘युवराज’ ने मैदान से शुक्रिया अदा किया।