भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए शनिवार को रवाना हो गए। इस जत्थे में वह खिलाड़ी शामिल थे जो कि आईपीएल 2024 के फाइनल का हिस्सा नहीं थे। केवल रिंकू सिंह ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि आईपीएल फाइनल खेल रहे हैं लेकिन वह मुख्य टीम का हिस्सा नहीं है। वह रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल हैं। इन खिलाड़ियों में देश के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली शामिल नहीं थे।

कोहली नहीं खेलेंगे पहला वॉर्म अप मैच

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली आईपीएल 2024 के बाद एक छोटा ब्रेक ले रहे हैं। इस कारण इस बात की संभावना है कि वह टीम इंडिया का पहला वॉर्म अप मैच नहीं खेलेंगे। भारत एक जून को न्यूयॉर्क में बांग्लदेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलना है। यह भारत का इकलौता वॉर्म अप मैच है।

विराट कोहली ने लिया ब्रेक

खबर के मुताबिक विराट कोहली ने दुबई में निजी काम के चलते बीसीसीआई से ब्रेक मांगा है। बीसीसीआई के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘कोहली ने हमें पहले ही बता दिया था कि वह टीम इंडिया से देरी से जुड़ेंगे। इसी कारण हमने उनका वीजा अपॉइंटमेंट भी देरी से रखा। वह 30 मई की सुबह न्यूयॉर्क के लिए उड़ान भरेंगे। बीसीसीआई ने उनकी यह यह बात मान ली और उन्हें ब्रेक दिया।’

संजू सैमसन और हार्दिक भी देरी से होंगे रवाना

कोहली ने आईपीएल 2024 में 15 मैचों में 741 रन बनाए। उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंची लेकिन एलिमिनेटर में उसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। टीम इंडिया के पहले जत्थे में रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव और ऋषभ पंत न्यूयॉर्क रवाना हुए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या सोमवार को रवाना होंगे।