भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के ग्रुप राउंड में जगह पक्की कर ली है। टीम ने चार मैच खेले जिसमें से उसे तीन में जीत मिली वहीं एक मैच बेनतीजा रहा। टीम ने पाकिस्तान,अमेरिका और आयरलैंड को मात दी। भारतीय टीम अपने ग्रुप से सुपर-8 में जाने वाली पहली टीम थी। सुपर-8 से पहले टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने सीनियर खिलाड़ियों को चेताया है और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पर निशाना भी साधा।

संजय मांजरेकर ने सीनियर खिलाड़ियों पर दिया बयान

भारत की तरफ से 37 टेस्ट और 74 वनडे मैच खेलने वाले मांजरेकर ने कहा, ‘अगर टीम का कोई युवा खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करता है तो वह बोनस है। साल 1992 के विश्व कप में पाकिस्तान के लिए इंजमाम उल हक ने भी यही किया था।’

संजय मांजरेकर ने पीटीआई ने कहा, ‘अगर आप रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को लेकर जा रहे हैं तो उसका कारण है उनका अनुभव। आप चाहते हैं कि वर्ल्ड कप में वह अनुभव आपके काम आए और अहम समय पर वह प्रदर्शन करे।’

ग्रुप राउंड में फ्लॉप रहे कोहली

विराट कोहली ग्रुप राउंड में फ्लॉप रहे। वह अमेरिका के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हो गए थे, पाकिस्तान के चार और आयरलैंड के खिलाफ केवल एक रन बनाया। रोहित शर्मा ने हालांकि ग्रुप राउंड में एक अर्धशतक लगाया। उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कुछ खिलाड़ी अभी फॉर्म में नहीं है। नॉकआउट में आते हुए अगर वह सेमीफाइनल और फाइनल में पारी खेलकर जीत दिलाएं। खिलाड़ियों से यही उम्मीद होती है।’

शिवम दुबे के प्रदर्शन को लेकर आक कहा, ‘हमें इसके लिए इंतजार करना होगा कि शिवम दुबे ने आईपीएल में जिस तरह से स्पिनरों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था, उसे दोहरा पाते हैं या नहीं। विश्व कप में स्पिनरों के खिलाफ खेलना आसान नहीं है और देखना होगा की दुबे इन पिचों पर सफल होने के लिए अपने खेल में किस तरह से बदलाव करते हैं।’