भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने अभियान की शुरुआत से वॉर्म अप मैच में जीत हासिल की। टीम इंडिया ने एकमात्र वॉर्म अप मैच न्यूयॉर्क में बांग्लादेश के खिलाफ खेला। इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज को प्रमोशन मिला और वह तीसरे नंबर पर उतरे। कप्तान रोहित शर्मा से जब इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं है।
ऋषभ पंत ने जमाया अर्धशतक
भारतीय टीम में तीसरे नंबर की जगह विराट कोहली की है। हालांकि वह देरी से न्यूयॉर्क पहुंचे और इसी कारण उन्होंने वॉर्म मैच नहीं खेला। शनिवार को वॉर्म अफ मैच में रोहित शर्मा के साथ विकेटकीपर संजू सैमसन ओपनिंग करने उतरे और वहीं ऋषभ पंत तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। लगभग 15 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे पंत ने 32 गेंदों में 53 रन बनाए और रिटायर हर्ट हुए।
पंत ने लंबे समय बाद की वापसी
पंत का 31 जनवरी 2022 को कार एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद उनकी सर्जरी हुई। पंत ने आईपीएल 2024 के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी की। आईपीेल में वह अच्छी लय में दिखे और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिली।
तय नहीं है टीम इंडिया का बल्लेबाजी क्रम
रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए कहा कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को टीम मैनेजमेंट मौका देना चाहता था और इस युवा खिलाड़ी ने वह मौका भुनाया। हालांकि यह भी साफ किया कि टीम का बल्लेबाजी क्रम तय नहीं है।
रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम पंत को मौका देना चाहते थे। हमने अभी यह तय नहीं किया कि हमारा बल्लेबाजी क्रम क्या होगा। मैं टीम के प्रदर्शन से खुश हूं। नए मैदान, नए वेन्यू और नई पिच पर चीजों को मैनेज करना जरूरी है।’ भारत को इसी मैदान पर पांच जून को आयरलैंड और नौ जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान का सामना करना है।