भारतीय टीम ने शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म अप मैच खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत की। उनका पहला आधिकारिक मैच आयरलैंड के खिलाफ है लेकिन शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों ने वॉर्म अप मैच के साथ अपनी तैयारियों को पुख्ता किया। न्यूयॉर्क में खेले गए इस मैच के दौरान एक फैन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से मिलने मैदान पर पहुंचा। इसके बाद जो भारतीय कप्तान ने किया उसने सबका दिल जीत लिया।
रोहित शर्मा से मिलने पहुंचा फैन
भारत और बांग्लादेश के बीच यह मैच न्यूयॉर्क के नासाओ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह इस नए मैदान पर खेला गया पहला मैच था। बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी के समय रोहित शर्मा फील्डिंग कर रहे थे। तभी एक फैन दौड़ता हुआ आया और रोहित शर्मा के पैरों में गिर गिया। रोहित ने उसे उठने के लिए कहा।
पुलिस ने फैन को दबोचा
इतने में ही अमेरिकी पुलिस वहां पहुंच गई। एक पुलिसवाला तेजी से आया और फैन को दबोच लिया। कुछ ही सेकंड में दो और पुलिसवाले वहां आए और सभी ने फैन को पकड़ लिया। अमेरिकी पुलिस की सख्ती देखकर रोहित शर्मा थोड़ा घबरा गए। वह वहीं खड़े होकर पुलिस ने नर्मी बरतने को कहते रहे। रोहित के भाव देखकर लग रहा था कि वह पुलिसवालों से फैन के साथ ज्यादा बर्बरता न करने को कह रहे हैं। पुलिस वालों ने फैन के हाथों में हथकड़ी पहनाई और उसे मैदान से बाहर ले गए। रोहित शर्मा की फैन के लिए फिक्र लोगों को काफी पसंद आई।
वर्ल्ड कप में कड़ी है सुरक्षा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अमेरिका में सुरक्षा के खास इंतजाम किए हैं खासतौर पर टीम इंडिया के मैचों के लिए। न्यूयॉर्क के इसी मैदान पर भारत को पाकिस्तान का सामना करना है। इस मैच पर आतंकी हमले की भी अफवाहें हैं। ऐसे में न्यूयॉर्क पुलिस ने सुरक्षा ज्यादा कड़ी कर दी है। यह पहला मौका है जब अमेरिका में आईसीसी के किसी टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है।