भारतीय टीम ने बुधवार को अमेरिका को मात देकर वर्ल्ड कप में तीसरी जीत दर्ज की गई। इस मैच के हीरो रहे अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 9 र देकर चार विकेट हासिल किए। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज इस मैच में खाली हाथ रहे लेकिन उनके लिए यह दिन यादगार बन गया। सिराज को जिस चीज का इंतजार वनडे वर्ल्ड कप में था वह अमेरिका में पूरा हो गया।

मोहम्मद सिराज को मिला मेडल

मोहम्मद सिराज को वनडे वर्ल्ड कप में फील्डर ऑफ द मैच मेडल का इंतजार था। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। वह वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अमेरिका के खिलाफ मैच तक 11 बार इस मेडल के दावेदार बने लेकिन उन्हें यह मेडल कभी नहीं मिला। यह इंतजार टीम इंडिया के पहले मैच में खत्म हुआ जब आयरलैंड के खिलाफ उन्हें यह मेडल मिला। बुधवार को अमेरिका के खिलाफ उन्हें एक बार फिर यह मेडल दिया गया।

युवराज सिंह ने पहनाया फील्डर ऑफ द मैच का मेडल

इस मेडल को देने के लिए भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ड्रेसिंग रूम में आए। उनके आते ही खिलाड़ी तालियां बजाने लगे। युवराज सिंह ने सिराज के गले में मेडल डाला तो उनकी खुशी देखने लायक थी। युवराज ने भी सिराज के कैच को गेमचेंजर बताया। मेडल मिलने के बाद सिराज ने कहा, ‘बहुत अच्छा लग रहा है, वनडे वर्ल्ड कप से लेकर अब तक 11 मैचों में कंटेंडर रहा लेकिन एक भी मेडल नहीं मिला लेकिन मेहनत खाली नहीं जाता और हमेशा इसका फल मिलता है।

मोहम्मद सिराज ने लपका मुश्किल कैच

सिराज को यह मेडल उनके शानदार कैच के लिए दिया गया। पारी के 15वें ओवर में अर्शदीप सिंह गेंदबाजी कर रहे थे। अर्शदीप सिंह के इस ओवर की चौथी गेंद पर ल्लेबाज नितीश कुमार ने लेग साइड की ओर पुल करके शॉट खेला। मोहम्मद सिराज ने डीप स्क्वॉयर लेग से पीछे की ओर कदम बढ़ाया और हवा में उछलकर सिर के ऊपर से जा रहे कैच को लपक लिया। सिर के उपर शानदार कैच को लपकने के बाद कुछ देर के लिए बल्लेबाज को समझ नहीं आया कि वह आउट हो चुका है।