हिमाचल प्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक कम स्कोर वाले मैच में गुरुवार को हरियाणा को दो विकेट से हराया। हिमाचल ने हरियाणा को नौ विकेट पर 122 रन ही बनाने दिए और फिर चार गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य हासिल किया। हिमाचल का स्कोर 14वें ओवर तक छह विकेट पर 65 रन था जिसके बाद नौवें और दसवें नंबर के बल्लेबाज राहुल सिंह और अक्षय चौहान ने क्रमश नॉटआउट 13 और 15 रन बनाकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया। रोबिन बिष्ट ने हिमाचल की तरफ से सर्वाधिक 27 रन बनाए। इससे पहले हरियाणा की तरफ से आरएम डागर ने 39 और हर्षल पटेल ने 26 रन बनाए। हिमाचल के लिए बिपुल शर्मा ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
तमिलनाडु ने गुजरात को हराया
सलामी बल्लेबाज अभिनव मुकुंद के नाटआउट 67 रन की मदद से तमिलनाडु ने गुजरात को नौ विकेट से हराया। तमिलनाडु के अब चार मैचों में 12 अंक हो गए हैं और वह ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया है। अभी उसे दो मैच और खेलने हैं। गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 105 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से रेक्सी टेलर ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। तमिलनाडु के लिए तेज गेंदबाज एंथनी दास ने 19 रन देकर तीन विकेट लिए। तमिलनाडु ने इसके जवाब में 12.5 ओवर में एक विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की।
विदर्भ की बंगाल पर जीत
नागपुर : कप्तान फैज फजल और अपूर्व वानखेड़े की उपयोगी पारियों से विदर्भ ने बंगाल को ग्रुप ए के रोमांचक मैच में चार विकेट से हराया। बंगाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 147 रन बनाए। सयान मंडल (52 : और अभिषेक दास (56) ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन बाकी बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए। रिद्धिमान साहा केवल नौ रन ही बना पाए। विदर्भ की तरफ से अक्षय कर्णीवार ने दो विकेट लिए। विदर्भ ने फैज फजल और वानखेड़े ने छह विकेट पर 151 रन बनाकर जीत दर्ज की।
झारखंड ने जम्मू कश्मीर को हराया
कोच्चि: जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज झारखंड की अनुशासित गेंदबाजी के सामने रन बनाने के लिए जूझते रहे जिससे उसकी टीम को 76 रन से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। जम्मू कश्मीर का टास जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला सही साबित नहीं हुआ और झारखंड ने 20 ओवर में चार विकेट पर 179 रन का बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया। इसके जवाब में जम्मू कश्मीर की टीम सात विकेट पर 103 रन ही बना पायी। झारखंड की तरफ से शशीम राठौड़ (50) और सौरभ तिवारी (57) ने अर्धशतक जमाए जबकि सुमित कुमार ने 39 रन का योगदान दिया। जम्मू कश्मीर की तरफ से राहिल संबयाल ने 43 रन देकर दो विकेट लिए।
सौराष्ट्र ने राजस्थान को हराया
सौराष्ट्र ने आलराउंड खेल का अच्छा नजारा पेश करके राजस्थान को 25 रन से हराया जो चार मैचों में उसकी तीसरी जीत है। सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 140 रन बनाए और फिर राजस्थान को 19.3 ओवर में 115 रन पर आउट कर दिया। राजस्थान के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। चंद्रपाल सिंह ने उसकी तरफ से सर्वाधिक 36 रन बनाए। सौराष्ट्र की तरफ से शौर्य सनाडिया ने तीन और प्रेरक मांकड़ ने दो विकेट लिए।
पंजाब की त्रिपुरा पर आसान जीत
पंजाब ने अपने गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से त्रिपुरा को 27 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हराया। त्रिपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 ओवर में 98 रन पर सिमट गई। सम्राट सिंघा ने सर्वाधिक 23 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सर्बजीत लाड्डा ने तीन जबकि गुरिंदर सिंह, हरभजन सिंह और परगट सिंह ने दो-दो विकेट लिए। पंजाब ने दो विकेट पर 100 रन बनाकर जीत दर्ज की। अनमोल मल्होत्रा ने नाटआउट 40 जबकि मनन वोहरा ने नाटआउट 35 रन बनाकर टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाया।
उत्तर प्रदेश की मुंबई पर जीत
कटक : मध्यक्रम के बल्लेबाज उमंग शर्मा के नाटआउट 47 रन की मदद से उत्तर प्रदेश ने मुंबई को चार विकेट से हराया। 165 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उत्तर प्रदेश ने उमंग ने 32 गेंदों पर नाटआउट पारी खेलकर अपनी टीम को दो गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई। उत्तर प्रदेश ने छह विकेट पर 168 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज प्रशांत गुप्ता (33) और समर्थ सिंह (16) ने पहले विकेट के लिए 40 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद कप्तान सुरेश रैना (20) और अक्षदीप सिंह (14) ने भी उपयोगी योगदान दिया। मुंबई की तरफ से धवल कुलकर्णी और सिद्धेष लाड ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले मुंबई ने छह विकेट पर 164 रन बनाए थे। अंकित राजपूत और पीयूष चावला ने दो-दो विकेट लिए।
सेना ने ओड़ीशा को हराया
विकेटकीपर बल्लेबाज नकुल वर्मा की 63 रन की शानदार पारी से सेना ने ओड़ीशा को चार विकेट से हराया। सेना के सामने 177 रन का लक्ष्य था। वर्मा और अंशुल गुप्ता (39) ने पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़े। वर्मा ने अपनी 39 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। सेना ने अपने अगले पांच विकेट 52 रन के अंदर गंवा दिए लेकिन आखिर में वह छह विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज करने में सफल रहा। इससे पहले ओड़ीशा ने चार विकेट पर 176 रन बनाए।
महाराष्ट्र की कर्नाटक पर जीत
रोबिन उथप्पा की 80 रन की पारी के बावजूद कर्नाटक को महाराष्ट्र के हाथों 26 रन से हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक के सामने 185 रन का लक्ष्य था। उथप्पा ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके और दो छक्के लगाए लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज नहीं चल पाया और कर्नाटक की टीम 158 रन पर आउट हो गई। महाराष्ट्र के लिए अनुपम संकलेचा ने तीन जबकि डोमिनिक मुतुस्वामी और राहुल त्रिपाठी ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले महाराष्ट्र ने आठ विकेट पर 184 रन बनाए थे। उसकी तरफ से निखिल नाइक ने 67, प्रयाग भाटी ने 39 और अंकित बावने ने 33 रन का योगदान दिया। कर्नाटक के लिए आर विनयकुमार ने तीन और अभिमन्यु मिथुन ने दो विकेट लिए।
रेलवे की जीत
वडोदरा : कप्तान कर्ण शर्मा के आलराउंड खेल के दम पर रेलवे ने गोवा को 49 रनों से हराया। गोवा के सामने 166 रन का लक्ष्य था लेकिन लेग स्पिनर शर्मा ने चार ओवर में 24 रन देकर पांच विकेट लिए। गोवा नौ विकेट पर 116 रन ही बना सकी। शर्मा के अलावा रणजीत माली ने भी 24 रन देकर चार विकेट लिए। इससे पहले रेलवे ने आठ विकेट पर 165 रन बनाए थे। सौरभ वकासकर ने 39 और असद पठान ने 36 रन बनाए जबकि कर्ण शर्मा ने केवल 11 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 30 रन की पारी खेली। गोवा की तरफ से सौरभ बंडारकर ने 25 रन देकर चार विकेट लिए।
बड़ौदा की मध्यप्रदेश पर जीत
कप्तान इरफान पठान ने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए नाटआउट 27 रन बनाए और चार विकेट हासिल किए, जिससे बड़ौदा ने मध्यप्रदेश पर 53 रन से जीत दर्ज की। बड़ौदा ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर हार्दिक पांड्या के 48 और इरफान की 12 गेंद पर खेली गई पारी की मदद से पांच विकेट पर 181 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में मध्यप्रदेश की टीम 16.4 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई। इरफान ने मध्यप्रदेश के शीर्ष क्रम को लड़खड़ा दिया। उसकी तरफ से केवल हरप्रीत सिंह भाटिया (52) ही अच्छी बल्लेबाजी कर पाये। आफ स्पिनर शोएब ताइ ने तीन जबकि रिषी अरोठे ने दो विकेट लिए।