Chennai Super Kings, Suresh Raina: शुक्रवार को खेले गए क्वालिफायर 2 मुकाबले में चेन्नई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 147 रन ही बना पाई। चेन्नई ने 19 ओवर में चार विकेट पर 151 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। उसकी तरफ से फाफ डु प्लेसिस (39 गेंदों पर 50) और शेन वॉटसन (32 गेंदों पर 50) ने अर्धशतक जमाए तथा पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। चेन्नई की जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी थी। उसकी तरफ से ड्वेन ब्रावो (19 रन देकर दो), रविंद्र जडेजा (23 रन देकर दो), दीपक चाहर (28 रन देकर दो) और हरभजन सिंह (31 रन देकर दो) ने दो-दो विकेट लिए। मैच के दौरान सुरेश रैना दिल्‍ली के युवा बल्‍लेबाज़ ऋषभ पंत के जूते का फीता बांधते नजर आए। रैना के इस खेल भावना को देख सोशल मीडिया पर क्रिकेट फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

दिल्ली की तरफ से ऋषभ पंत ने 25 गेंदों पर सर्वाधिक 38 रन बनाए लेकिन इस बीच उन्होंने दो चौके और एक छक्का ही लगाया। उनके अलावा केवल कॉलिन मुनरो (24 गेंदों पर 27 रन) ही 20 रन के पार पहुंचे। दिल्ली के पुछल्ले बल्लेबाजों ने अंतिम आठ गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को कुछ सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। चेन्नई ने आईपीएल के दस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है और वह रिकॉर्ड आठ बार फाइनल में पहुंचने में सफल रहा।

इनमें से तीन बार वह चैंपियन बना है। आईपीएल में यह चौथा अवसर होगा जबकि मुंबई और चेन्नई फाइनल में आमने सामने होंगे। अब तक मुंबई दो और चेन्नई एक बार जीत दर्ज करने में सफल रहा है। मुंबई ने पहले क्वालीफायर में चेन्नई को ही हराया था। महेंद्र सिंह धोनी नौवीं बार आईपीएल फाइनल खेलेंगे। दिल्ली की टीम के पास पहली बार फाइनल में पहुंचने का मौका था लेकिन उसकी टीम ने बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में लचर प्रदर्शन किया जबकि कीमो पॉल का तीन ओवर में 49 रन लुटाना उसे महंगा पड़ा। (भाषा इनपुट के साथ)