इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भारत के कप्तान और मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज रोहित शर्मा के टूर्नामेंट के दौरान निजता के उल्लंघन करने के आरोप के जवाब में सोमवार को एक बयान जारी किया। पिछले हफ्ते वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई के अंतिम लीग मैच से पहले एक छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसमें रोहित एक कैमरापर्सन से उनका ऑडियो रिकॉर्ड न करने का अनुरोध कर रहे थे। रोहित ने हाथ जोड़कर कैमरामैन से कहा, “भाई ऑडियो बंद करो हां? एक ऑडियो ने मेरा वाट लगा दिया।”
37 वर्षीय खिलाड़ी ने कैमरामैन से यह बात कोलकाता में एक मैच के दौरान ऑडियो लीक के बाद कही थी। कोलकाता नाइट राइडर्स के सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ एक व्यक्तिगत बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। इस क्लिप को सबसे पहले केकेआर के सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया गया था। बाद में इसे हटा दिया गया।
ब्रॉडकास्टर ने रोहित के साथ शूट किए गए फुटेज का ऑडियो प्रसारित नहीं किया
इसके बाद रविवार (19 मई) को रोहित शर्मा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर स्टार स्पोर्ट्स पर निशाना साधा और निजता के उल्लंघन का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि एक्सक्लूसिव कंटेट, व्यूज और इंग्जमेंट पर फोकस एक दिन फैंस, क्रिकेटर्स और क्रिकेट के बीच भरोसे को तोड़ देगा। अब रोहित के आरोपों पर सफाई देते हुए स्टार स्पोर्ट्स ने कहा कि ब्रॉडकास्टर ने रोहित के साथ शूट किए गए फुटेज का ऑडियो प्रसारित नहीं किया।
क्लिप 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ली गई थी
स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ” एक सीनियर भारतीय खिलाड़ी से जुड़ी एक क्लिप और सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट ने कल से प्रमुखता हासिल की है। यह क्लिप 16 मई को वानखेड़े स्टेडियम में एक ट्रेनिंग सेशन के दौरान ली गई थी, जिसके लिए स्टार स्पोर्ट्स अधिकृत था। इस दौरान यह सीनियर खिलाड़ी को अपने दोस्तों के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया था।”
क्लिप में क्या दिखाया गया
स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, “इस बातचीत का कोई ऑडियो न तो रिकॉर्ड किया गया और न ही प्रसारित किया गया। क्लिप में केवल सीनियर खिलाड़ी को अपनी बातचीत के ऑडियो को रिकॉर्ड न करने का अनुरोध करते हुए दिखाया गया था। इसमें स्टार स्पोर्ट्स के मैच से पहले की तैयारियों के लाइव कवरेज में दिखाया गया था।”
प्रोफेशनल कंडक्ट के मानकों का पालन किया
स्टार स्पोर्ट्स ने कहा, ” स्टार स्पोर्ट्स ने पूरी दुनिया में क्रिकेट का प्रसारण करते समय हमेशा प्रोफेशनल कंडक्ट के मानकों का पालन किया है। प्रशंसकों के सामने तुछ भी लाते समय खिलाड़ियों की निजता का सम्मान, अच्छी जांच का और तैयारी की जाती है, जिसके लिए ब्रॉडकास्टर प्रतिबद्ध है।”