इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 19 में शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस की इस सीजन यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में चौथी हार झेलनी पड़ी।
गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने आईपीएल में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। शुभमन गिल ने 9 चौके की मदद से 43 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर महज 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वह 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शेरफेन रदरफोर्ड 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
Indian Premier League, 2025
Sunrisers Hyderabad
152/8 (20.0)
Gujarat Titans
153/3 (16.4)
Match Ended ( Day – Match 19 )
Gujarat Titans beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस का यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही थी। उसे अपने शुरुआती मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रन से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद उसकी गाड़ी पटरी पर लौटी और उसने अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की। अब वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था, लेकिन उसके बाद अगले 4 मुकाबलों में सभी में हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन हार झेलनी पड़ी है। अब वह अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर खिसक गई है।
गुजरात की पारी, गिल का अर्धशतक
साई सुदर्शन को शमी ने 5 रन पर कैच आउट करवा दिया जबकि जोस बटलर को पैट कमिंस ने डक पर विकेट के पीछे क्लासेन के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान गिल ने 36 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन की पारी खेली, लेकिन शमी की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने गिल के साथ 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। गिल इस मैच में 61 रन जबकि रदरफोर्ड 35 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए शमी ने 2 जबकि कमिंस ने एक विकेट लिया।
हैदराबाद की पारी, कमिंस ने खेली नाबाद 22 रन की पारी
हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही क्योंकि हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए और सिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। अभिषेक ने 16 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली और वो भी सिराज की गेंद पर आउट हुए। इशान किशन ने 14 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। क्लासेन ने 27 रन की पारी खेली और उन्हें क्लासेन ने बोल्ड कर दिया। साई किशोर ने नितीश को 31 रन पर कैच आउट करवा दिया।
सिराज ने अनिकेत को भी 18 रन पर LBW आउट किया और ये उनकी तीसरी सफलता रही। सिराज ने फिर सिमरजीत को आउट कर विकेट का चौका पूरा किया। पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन की पारी खेली और शमी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सिराज ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 सफलता मिली।
गुजरात की प्लेइंग इलेवन
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन
ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।
गुजरात-हैदराबाद ने किए एक-एक बदलाव
हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए गुजरात ने एक बदलाव किया और अरशद खान की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। वहीं हैदराबाद ने भी एक परिवर्तन किया और हर्षल पटेल की जगह जयदेव उनादकट को टीम में जगह मिली। सुंदर गुजरात के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेलेंगे।
हैदराबाद की टीम
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।
गुजरात की टीम
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।
हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।
अगर आप हैदराबाद की टीम को देखें तो इस टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की कोई कमी नहीं है। अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिक क्लासेन, इशान किशन, नितीश रेड्डी जैसे बल्लेबाज भी लगातार फेल हो रहे हैं और टीम की हालत प्रदर्शन के मामले में बेहद खस्ता है। कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी का मैजिक भी फिलहाल मिस है।
आईपीएल 2025 का 19वां मुकाबला एसआरएस के घरेलू मैदान हैदराबाद में ही खेला जाएगा। इस बार इस टीम के सामने शुभमन गिल की चुनौती होगी। हैदराबाद ने अब तक अपने पिछले तीन मैच लगातार गंवाए हैं ऐसे में ये टीम जीत के लिए बेताब है तो वहीं 3 में से 2 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में चौथे नंबर पर मौजूद गुजरात इस मैच को जीतकर अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी।
