इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 19 में शुभमन गिल की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस ने पैट कमिंस की सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात टाइटंस की इस सीजन यह लगातार तीसरी जीत है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद को आईपीएल 2025 में चौथी हार झेलनी पड़ी।

गुजरात टाइटंस के मोहम्मद सिराज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने आईपीएल में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। शुभमन गिल ने 9 चौके की मदद से 43 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर महज 1 रन से अपना अर्धशतक पूरा करने से चूक गए, लेकिन टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। वह 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 गेंद में 49 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शेरफेन रदरफोर्ड 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 गेंद में 35 रन बनाकर नाबाद रहे।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Sunrisers Hyderabad 
152/8 (20.0)

vs

Gujarat Titans  
153/3 (16.4)

Match Ended ( Day – Match 19 )
Gujarat Titans beat Sunrisers Hyderabad by 7 wickets

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस का यह मुकाबला राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर खेला गया। गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और गेंदबाजी करने का फैसला किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। गुजरात ने 16.4 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर मैच जीत लिया।

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की शुरुआत खराब रही थी। उसे अपने शुरुआती मैच में पंजाब किंग्स के हाथों 11 रन से हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इसके बाद उसकी गाड़ी पटरी पर लौटी और उसने अपने तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की। अब वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हराया था, लेकिन उसके बाद अगले 4 मुकाबलों में सभी में हार झेलनी पड़ी। सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 5 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 7 विकेट, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 80 रन हार झेलनी पड़ी है। अब वह अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर खिसक गई है।

गुजरात की पारी, गिल का अर्धशतक

साई सुदर्शन को शमी ने 5 रन पर कैच आउट करवा दिया जबकि जोस बटलर को पैट कमिंस ने डक पर विकेट के पीछे क्लासेन के हाथों कैच करवा कर पवेलियन भेज दिया। कप्तान गिल ने 36 गेंदों पर चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन की पारी खेली, लेकिन शमी की गेंद पर आउट हो गए। तीसरे विकेट के लिए उन्होंने गिल के साथ 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली। गिल इस मैच में 61 रन जबकि रदरफोर्ड 35 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए शमी ने 2 जबकि कमिंस ने एक विकेट लिया।

हैदराबाद की पारी, कमिंस ने खेली नाबाद 22 रन की पारी

हैदराबाद की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही क्योंकि हेड 8 रन बनाकर आउट हो गए और सिराज ने उन्हें अपना शिकार बनाया। अभिषेक ने 16 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली और वो भी सिराज की गेंद पर आउट हुए। इशान किशन ने 14 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। क्लासेन ने 27 रन की पारी खेली और उन्हें क्लासेन ने बोल्ड कर दिया। साई किशोर ने नितीश को 31 रन पर कैच आउट करवा दिया।

सिराज ने अनिकेत को भी 18 रन पर LBW आउट किया और ये उनकी तीसरी सफलता रही। सिराज ने फिर सिमरजीत को आउट कर विकेट का चौका पूरा किया। पैट कमिंस ने नाबाद 22 रन की पारी खेली और शमी 6 रन बनाकर नाबाद रहे। सिराज ने गुजरात के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर को 2-2 सफलता मिली।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।

गुजरात-हैदराबाद ने किए एक-एक बदलाव

हैदराबाद के खिलाफ मैच के लिए गुजरात ने एक बदलाव किया और अरशद खान की जगह वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया। वहीं हैदराबाद ने भी एक परिवर्तन किया और हर्षल पटेल की जगह जयदेव उनादकट को टीम में जगह मिली। सुंदर गुजरात के लिए अपना पहला आईपीएल मैच खेलेंगे।

हैदराबाद की टीम

हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, अनिकेत वर्मा, हर्षल पटेल, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, जीशान अंसारी, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, जयदेव उनादकट, राहुल चाहर, एडम जंपा, अथर्व तायडे, ईशान मलिंगा, सचिन बेबी।

गुजरात की टीम

शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, जयंत यादव, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़, निशांत सिंधु।

Live Updates
22:59 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: गिल की नाबाद पारी के दम पर गुजरात ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया

गुजरात ने कप्तान शुभमन गिल की नाबाद 61 रन साथ ही रदरफोर्ड की नाबाद 35 रन की पारी के दम पर हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। गुजरात ने इसके साथ ही जीत की हैट्रिक लगाई जबकि हैदराबाद को लगातार चौथे मैच में हार मिली। गुजरात की टीम के अब 6

अंक हो गए और ये टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर आ गई जबकि हैदराबाद 2 अंक के साथ आखिरी पायदान पर आ गई।

22:50 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद की उम्मीदें लगभग खत्म

गुजरात की टीम जीत के करीब पहुंच गई है और हैदराबाद की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। गिल की टीम को जीत के लिए 24 गेंदों पर 12 रन की जरूरत है।

22:46 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: रदरफोर्ड ने एक औवर में लगाए 4 चौके

रदरफोर्ड ने 15वें ओवर में अभिषेक शर्मा की गेंदों पर लगातार 4 चौके लगाए। गुजरात ने 15 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बना लिए हैं। अब 30 गेंदों पर 23 रन की जरूरत।

22:37 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: सुंदर 49 रन बनाकर आउट

चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए वाशिंगटन सुंदर ने 49 रन की पारी खेली और शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए। गुजरात को जीत के लिए अब 41 गेंदों पर 47 रन बनाने हैं। बैटिंग के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में रदरफोर्ड क्रीज पर आए हैं।

22:33 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: गिल ने 36 गेंदों पर लगाया अर्धशतक

शुभमन गिल ने हैदराबाद के खिलाफ 36 गेंदों पर अर्धशतक चौके के साथ पूरा किया तो गुजरात ने 13 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बना लिए। टीम जीत के करीब जा रही है, हैदराबाद की परेशानी बढ़ चुकी है।

22:24 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: गिल-सुंदर के बीच हुई 74 रन की साझेदारी

गिल और सुंदर के बीच अब तक 43 गेंदों पर 74 रन की साझेदारी हो चुकी है। गुजरात को जीत के लिए अभी 54 गेंदों र 63 रन की जरूरत है जो मुश्किल नहीं लग रहा है। हैदराबाद को विकेट की तलाश है।

22:16 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: गिल-सुंदर ने गुजरात को संभाला

गुजरात के 2 विकेट जल्दी गिर जाने के बाद गिल और सुंदर ने मिलकर पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 गेंदों पर 60 रन की साझेदारी हो चुकी है। 9 ओवर में इस टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए हैं।

22:01 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: 6 ओवर में बने 48 रन

गुजरात की टीम ने पहले 6 ओवर में 2 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। गिल 19 तो सुंदर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए यहां से 84 गेंदों पर 105 रन की जरूरत है।

21:49 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: बटलर को कमिंस ने चलता किया

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने बटलर को डक पर कैच आउट करवा दिया। गुजरात ने 16 रन के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया। अब बैटिंग के लिए तीसरे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर आए हैं।

21:44 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: शमी ने दिलाई हैदराबाद को पहली सफलता

शमी ने हैदराबाद को पहली सफलता दिलाई और गुजरात के ओपनर साई सुदर्शन को 5 रन के स्कोर पर अनिकेत वर्मा के हाथों कैच करवा दिया। अब बैटिंग के लिए बटलर आए हैं। गुजरात ने 3 ओवर में एक विकेट पर 15 रन बना लिए हैं।

21:33 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live Score: गुजरात की पारी शुरू

गुजरात के लिए ओपन करने मैदान में गिल व साई सुदर्शन आ चुके हैं। हैदराबाद के लिए शमी ने पहला ओवर फेंका। एक ओवर में गुजरात ने बिना किसी नुकसान के 4 रन बना लिए हैं।

21:16 (IST) 6 Apr 2025
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Live Score: हैदराबाद ने बनाए 152 रन

हैदराबाद की बैटिंग क्रम फिर कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने आखिरी वक्त पर नाबाद 22 रन की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 152 तक पहुंचा दिया। इस टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाया। सिराज ने घातक गेंदबाजी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए। गुजरात को जीत के लिए 153 रन बनाने हैं।

21:07 (IST) 6 Apr 2025
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Live Score: सिराज को मिली चौथी सफलता

सिराज ने सिमरजीत को डक पर बोल्ड कर दिया और ये उनका चौथा विकेट रहा। हैदराबाद के 8 विकेट गिर चुके हैं और इस टीम ने 19 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बना लिए हैं। क्रीज पर अभी कमिंस के साथ शमी मौजूद हैं। सिराज ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए हैं।

21:05 (IST) 6 Apr 2025
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Live Score: हैदराबाद का बुरा हार

दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों से लैस हैदराबाद का गुजरात के खिलाफ बुरा हाल है। गिल की टीम ने पूरी तरह से शिकंजा कस रखा है। अनिकेत आउट हुए और इस टीम का 7वां विकेट गिर गया। उन्होंने 18 रन की पारी खेली और सिराज की गेंद पर आउट हुए।

20:56 (IST) 6 Apr 2025
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Live Score: कामिंदु मेंडिस हुए आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने कामिंदु मेंडिस को एक रन पर कैच आउट करवा दिया और अपनी टीम को छठी सफलता दिलाई। हैदराबाद रन के लिए संघर्ष कर रही है। इस टीम ने 17.2 ओवर में 125 रन बना लिए हैं।

20:44 (IST) 6 Apr 2025
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Live Score: नितीश रेड्डी को साई किशोर ने किया आउट

साई किशोर ने नितीश रेड्डी को आउट करके हैदराबाद की टीम को पांचवां झटका दे दिया। इस टीम ने 105 रन पर 5वां विकेट गंवा दिया। साई किशोर का ये दूसरा विकेट रहा। हैदराबाद ने 15.1 ओवर में 5 विकेट पर 105 रन बना लिए हैं।

20:37 (IST) 6 Apr 2025
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Live Score: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा

हैदराबाद को चौथा झटका साई किशोर ने दिया और उन्होंने हेनरिक क्लासेन को 27 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। क्लासेन ने नितीश के साथ मिलकर 50 रन की साझेदारी की। हैदराबाद ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 101 रन बना लिए हैं।

20:30 (IST) 6 Apr 2025
Sunrisers Hyderabad vs Gujarat Titans Live Score: गुजरात ने रन पर लगाया लगाम

गुजरात ने हैदराबाद की रन गति पर अंकुश लगा रखा है। हैदराबाद ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 77 रन बना लिए हैं। अभी क्रीज पर नितीश रेड्डी और क्लासेन हैं जो रन गति तेज करने की कोशिश में लगे हैं।

20:22 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live cricket score: 10 ओवर में बने 64

पहले 10 ओवर में गुजरात पूरी तरह से हैदराबाद पर हावी रही है। हैदराबाद के तीन शीर्ष बैटर्स के आउट होने के बाद ये टीम खुलकर बैटिंग नहीं कर पा रही है और 3 विकेट पर सिर्फ 64 रन ही बने हैं। सिराज ने इस दौरान 2 विकेट लिए हैं।

20:12 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live cricket score: इशान किशन हुए आउट

हैदराबाद का तीसरा विकेट इशान किशन के रूप में गिरा जिन्होंने 14 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने इशांत शर्मा के हाथों कैच आउट करवा दिया। हैदराबाद ने 8 ओवर मे 3 विकेट पर 52 रन बना लिए हैं।

19:54 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live cricket score: सिराज ने लिया दूसरा विकेट, अभिषेक का काम तमाम

सिराज काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और उन्होंने हेड के बाद अभिषेक का भी काम तमाम कर दिया। अभिषेक ने 16 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली। अब नितीश रेड्डी क्रीज पर आए हैं। हैदराबाद ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट पर 38 रन बना लिए हैं।

19:45 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live cricket score: तीसरे ओवर में बना सिर्फ 4 रन

सिराज ने तीसरा ओवर शानदार तरीके से फेंका। इस ओवर में उन्होंने 5 डॉट बॉल फेंकी और आखिरी गेंद पर अभिषेक ने एक चौका गया। 3 ओवर में हैदराबाद ने एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं।

19:37 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live cricket score: सिराज ने हेड को किया आउट

हैदराबाद के ओपनर ट्रेविस हेड इससे पहले की कहर बरपा पाते सिराज ने उन्हें आउट कर अपनी टीम को बड़ी राहत दे दी। हेड ने इस मैच में 5 गेंदों पर 8 रन की पारी खेली। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए अब इशान किशन आए हैं। हैदराबाद ने एक ओवर में एक विकेट पर 9 रन बना लिए हैं।

19:08 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live cricket score: हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट, मोहम्मद शमी।

19:06 (IST) 6 Apr 2025
GT vs SRH Live cricket score: गुजरात की प्लेइंग इलेवन

साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रिसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।

19:02 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद की पहले बल्लेबाजी

शुभमन गिल ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करेगी। इस मैच के लिए गुजरात ने एक बदलाव किया और सुंदर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया।

18:58 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: कुछ देर में होगा टॉस

हैदराबाद और गुजरात के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए कुछ देर में टॉस होगा, संजय मांजरेकर ने बताया कि इस मैच में टॉस जीतकर चेज करना अच्छा होगा। इस पिच पर ज्यादा रन की संभावना नहीं है और गेंदबाजों को विकेट से ज्यादा बाउंस नहीं मिलेगा।

18:45 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद बनाम गुजरात हेड-टू-हेड

सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटंस हेड टू हेड की बात करें तो 4 बार दोनों का आमना-सामना हुआ है। गुजरात ने 3 में जीत दर्ज की है जबकि हैदराबाद को 1 में जीत मिली है।

18:07 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: हैदराबाद में कैसी रहेगी पिच

हैदराबाद की लाल मिट्टी की पिच पर पेस और बाउंस देखने को मिलता है, लेकिन धीरे-धीरे यह धीमी हो जाती है। यह एक सूखी और बिना घास वाली पिच होगी। पहले बल्लेबाजी करना आदर्श है, क्योंकि पिछले कुछ मैचों में सभी पारियों में 200 से ज्यादा का स्कोर देखने को मिला है। सनराइजर्स और गुजरात के मुकाबले में भी चौके-छक्कों की बारिश की उम्मीद है।

17:39 (IST) 6 Apr 2025
SRH vs GT Live Score: कैसा रहेगा हैदराबाद का मौसम

एक्यूवेदर के अनुसार हैदराबाद में मैच की शुरुआत के समय तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा और अंत में यह 28 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। खेल के दौरान ह्यूमिडिटी 24 से 41 फीसदी के बीच रहने का अनुमान है। आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है और बारिश की संभावना नहीं है।