टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज की टीम 2 जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी। अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज का सामना पापुआ न्यू गिनी से होगा। टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम विस्फोटक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को भी मौका दिया गया है। कैरेबियन खिलाड़ी अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए चर्चा में रहते हें वहीं उनकी पत्नी निरवानी अपनी खूबसूरती के कारण छाई रहती हैं।
शिमरोन हेटमायर की पत्नी का है बिजनेस
शिमरोन हेटमायर की पत्नी वेस्टइंडीज में एक बड़ा नाम हैं। वह एक सुपर मॉडल हैं और काफी लोकप्रिय भी हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि निरवानी के पिता बड़े बिजनेसमैन हैं। निरवानी खुद भी बिजनेस चलाती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है।
निरवानी की आंखों पर फिदा हो गए थे हेटमायर
इन दोनों की प्रेमकहानी सोशल मीडिया पर शुरू हुई। शिमरोन को निरवानी पहली नजर में पसंद आ गई थी। हेटमायर ने बताया था कि वह निरमानी की आंखों पर फिदा हो गए थे। हेटमायर ने पहले फ्रेंड रिकवेस्ट भेजी जहां से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई। निरवानी को भी हेटमायर पसंद आ गए थे। साल 2019 में हेटमायर ने क्रिसमस के दिन निरवानी को शादी के लिए प्रपोज किया था।
गावस्कर ने निरवानी पर दिया था बयान
शिमरोन हेटमायर की पत्नी उस समय चर्चा में आई जब दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आईपीएल मैच में कमेंट्री करते हुए उन पर बयान दिया। साल 2022 में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था। इस मैच से पहले हेटमायर ब्रेक लेकर अपने बच्चे के जन्म के लिए पत्नी के पास गए थे। बच्चे के जन्म के बाद हेटमायर ने इसी मैच के साथ के वापसी की थी।
मैच में कमेंट्री करते हुए गावस्कर ने बयान दिया था की हेटमायर की पत्नी ने डिलीवर कर दिया है क्या आज हेटमायर कर पाएंगे। इस बयान के बाद सुनील गावस्कर की काफी आलोचना हुई थी। लोगों का कहना था कि गावस्कर को इस तरह का निजी बयान नहीं देना चाहिए था।