ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। हालांकि वह दुनिया भर में खेली जाने वाली टी-20 लीग में खेलते आए हैं लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग बिग बैश लीग में नहीं खेलेंगे। उन्होंंने बीबीएल से संन्यास ले लिया है। चार साल तक सिडनी थंडर के लिए खेलने वाले वॉटसन ने बीबीएल से संन्यास की घोषणा कर दी। उनकी इस घोषणा के बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या वॉटसन का यह आईपीएल में आखिरी साल है? आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। उन्होंने प्रेस रिलीज के जरिए कहा कि “मैं पिछले चार सालों से सिडनी थंडर के साथ जुड़े सभी लोगों का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं।” “मेरे पास बहुत सारी यादें हैं जिससे मैं खुश हूं। 2016 में मिली हमें जीत भी काफी यादगार रही”
“मुझे थंडर नेशन से जो सपोर्ट मिला मैं उसे हमेशा मिस करूंगा। मैं अपने साथियों के साथ, मैंने क्लब में इतने महान लोगों और क्रिकेटरों के साथ खेला है और मैं आने वाले समय के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं। बता दें कि थंडर नेशन की तरफ से खेलने वाले वॉटसन के नाम सबसे ज्यादा रन 1014 रन बनाने का रिकॉर्ज दर्ज है।
ब्रिसबेन में गाबा के खिलाफ उन्होंने एक शतक भी जड़ा था। और उनके नाम 19 विकेट भी दर्ज हैं। हालांकि वह एनएसडब्ल्यू प्रीमियर क्रिकेट में खेलते रहेंगे। अब देखना यह होगा कि क्या 2008 से आईपीएल में खेलते चले आ रहे शेन वॉटसन इस सीजन के बाद आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे?