बेंगलुरु में भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे 3 मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में सरफराज खान ने शानदार शतक जड़ा। पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले सरफराज ने दूसरी पारी में बेहतरीन शतक जड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ इस साल की शुरुआत में डेब्यू के बाद 7 पारियों में उन्होंने 4 बार 50 का आंकड़ा पार किया है। शुभमन गिल के अनफिट होने के कारण सरफराज को टीम में मौका मिला। उन्होंने नंबर 4 पर बल्लेबाजी की और तेज शतक जड़ा।

सरफराज ने 110 गेंद पर शतक पूरा किया। उन्होंने टिम साउदी की गेंद पर कवर की ओर चौका लगाकर शतक पूरा किया। उन्होंने 13 चौके और 3 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। इसके साथ ही एक ही टेस्ट में शून्य और शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की संख्या 22 हो गई है। पिछले महीने चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुभमन गिल ने भी ऐसा किया था। सरफराज के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसा करने वाले एकमात्र अन्य भारतीय शिखर धवन हैं। 2014 में ऑकलैंड के ईडन पार्क में 0 और 115 रन बनाए थे।

सरफराज खान का टेस्ट करियर

सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था। इस टेस्ट मैच में उन्होंने 62 और नाबाद 68 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में वह 3 मैच खेले थे और 3 अर्धशतक जड़े थे। रांची में 14 और 0 स्कोर करने के बाद धर्मशाला में 56 रन की पारी खेली थी। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें गिल की जगह शामिल किया गया। पहली पारी में वह खाता नहीं खोल पाए। दूसरी पारी में शतक जड़कर भारत की वापसी कराई।

सरफराज के भाई के एक्सीडेंट से रोहित शर्मा के फैन को मिला मौका, सुबह 5 बजे ट्रेन पकड़ 46 KM करता है सफर; पृथ्वी शॉ के बल्ले से जड़ा शतक

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 16वां शतक

सरफराज इस सदी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट शतक बनाने वाले केवल सातवें भारतीय हैं। वह सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और अजिंक्य रहाणे की सूची में शामिल हो गए हैं। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में यह सरफराज का 16वां और लगातार दूसरा शतक है।

ईरानी कप में दोहरा शतक

सरफराज ने इस महीने की शुरुआत में लखनऊ में रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले में मुंबई के लिए दोहरा शतक जड़कर अपनी छाप छोड़ी। वह ईरानी कप में दोहरा शतक बनाने वाले पहले मुंबई के बल्लेबाज बने। दिलचस्प बात यह है कि सरफराज ने अपने करियर में अब तक अर्धशतकों (14) की तुलना में अधिक शतक बनाए हैं। सरफराज का प्रथम श्रेणी औसत वर्तमान में सभी सक्रिय क्रिकेटरों में सबसे अधिक है, जो 52 मैचों में 69.56 का है।