इंग्लैंड के खिलाफ शनिवार को मिली हार के बाद से ही भारतीय मिडल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना के टीम में होने पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। दिनेश कार्तिक को टीम में जगह नहीं मिलने पर दिग्गज लगातार रैना की जगह उन्हें प्लेइंग इलेवन में लेने की वकालत कर रहे हैं। तीसरे वनडे मैच से पहले भारत के सहायक कोच संजय बांगड़ ने अब सुरेश रैना के टीम में होने की वजह बताई है। बांगड़ ने कहा ,‘‘ मध्यक्रम में टीम को एक अनुभवी बल्लेबाज चाहिये। यही वजह है कि कार्तिक पर रैना को तरजीह दी गई । टी20 में भी केएल ने तीसरे और विराट ने चौथे नंबर पर बल्लेबाजी की । विराट ने पिछली सीरीज में तीसरे नंबर पर पांच में से तीन मैचों में शतक लगाये थे । उन्होंने कहा ,‘‘ हमें खिलाड़ियों की उपलब्धत और फिटनेस देखनी होगी । अंबाती रायुडू मध्यक्रम का अच्छा बल्लेबाज है लेकिन फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहा । आगे फिटनेस टेस्ट में पास होने पर वह दावेदार हो सकता है।’’ इसके अलावा धोनी का बचाव करते हुए बांगड़ ने कहा कि हमारे पास आठवें, नौवे या दसवें नंबर पर बल्लेबाजी में गहराई नहीं है । कुछ विकेट गिरने पर खुलकर खेलना मुश्किल हो जाता है।

धोनी को दूसरे छोड़ से किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पा रहा था, ऐसे में विकेट बचाते हुए तेजी से रन बनाना एक बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। लगातार विकेट गिरने की वजह से धोनी को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में खुलकर खेलने का मौका नहीं मिला। बता दें कि पूर्व कप्तान धोनी को लॉडर्स पर धीमी पारी के लिये काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है । उन्होंने 59 गेंद में 37 रन बनाये लेकिन कप्तान विराट कोहली और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उनका बचाव किया था ।
बांगड़ ने आगे कहा, ‘हमारे मध्यक्रम को ज्यादा बल्लेबाजी की जरूरत ही नहीं पड़ती क्योंकि शीर्षक्रम ही काफी रन बना लेता है । उनमें से सभी खेल के हर प्रारूप में नहीं खेलते हैं तो कई बार सीधे मैच में उतरना होता है।’ के एल राहुल दूसरे वनडे में नाकाम रहे और भारत मध्यक्रम में बदलाव पर सोच सकता है । वहीं सुरेश रैना और हार्दिक पंड्या का फ्लॉप होना टीम की परेशानियों को बढ़ाने का काम कर सकती है। (भाषा इनपुट के साथ)