इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024)में बुधवार (15 मई) को पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ भले ही राजस्थान रॉयल्स (RR)बड़ा स्कोर खड़ा न कर पाई हो, लेकिन कप्तान संजू सैमसन और रियन पराग ने बड़ी उपलब्धि हासिल की। राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए। इस दौरान रियान पराग ने सबसे ज्यादा 34 गेंद पर 48 रन बनाए। संजू सैमसन ने 15 गेंद पर 18 रन बनाए। पंजाब के लिए हर्षल पटेल ने 2 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया।
संजू सैमसन और रियान पराग ने पहली बारी किसी आईपीएल सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाए। सैमसन का यह 12 वां सीजन है। वहीं पराग का यह छठा सीजन है। आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रियान पराग चौथे और सैमसन छठे नंबर पर हैं। सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के नाम है। वह काफी समय से ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाए बैठे हैं।
रियान पराग और संजू सैमसन का प्रदर्शन
रियान पराग ने 13 मैच की 12 पारी में 59 की औसत और 152.58 की स्ट्राइक रेट से 531 रन बनाए हैं। उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए हैं। संजू सैमसन ने 13 मैच की 13 पारी में 56 की औसत और 156.52 की स्ट्राइक रेट से 504 रन बनाए हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए हैं। हर्षल पटेल की बात करें तो वह जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़कर इस सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। हालांकि, यह उनका आखिरी मैच है। वहीं बुमराह का एक मैच बाकी है।
जसप्रीत बुमराह से आगे निकले हर्षल पटेल
हर्षल पटेल ने 13 मैच की 12 पारी में 428 रन देकर 19.45 की औसत और 9.51 की इकॉनमी से 22 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह ने 13 मैच की 13 पारी में 16.80 की औसत और 6.48 की इकॉनमी से 20 विकेट लिए हैं। लीग स्टेज के बाद दोनों खिलाड़ी नहीं होंगे। ऐसे में शायद ही वे पर्पल कैप जीत पाएं। कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती के नाम पर्पल कैप हो सकता है। उन्होंने 12 मैच की 12 पारी में 18 विकेट लिए हैं। लीग स्टेज में उन्हें 1 मैच खेलना है। प्लेऑफ में 2 मैच खेल सकते हैं।
