राजस्थान रॉयल्स (आरआर) आईपीएल 2025 में ग्रुप स्टेज के 11वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) का सामना करेगी।यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में चेन्नई सुपर किंग्स को अपने पिछले मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा।

Match Ended

Indian Premier League, 2025

Rajasthan Royals 
182/9 (20.0)

vs

Chennai Super Kings  
176/6 (20.0)

Match Ended ( Day – Match 11 )
Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 6 runs

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चेन्नई सुपर किंग्स को 50 रन से हराया और 17 साल का सूखा खत्म किया। दूसरी ओर, राजस्थान रॉयल्स की हालत भी पतली है। लगातार दो मैच हारकर वह अंक तालिका में सबसे निचली पायदान पर है। उसका अब तक खाता भी नहीं खोला है। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों ही टीमें जीत की राह खोजने उतरेंगी।

IPL 2025, RR vs CSK Match Live Streaming Details In Hindi: Watch Here

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच को भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देखा जा सकता है। स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स 2 हिंदी एचडी, स्टार स्पोर्ट्स Khel और स्टार स्पोर्ट्स 3 राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 मुकाबला का लाइव टेलीकास्ट करेंगे। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

IPL 2025, RR vs CSK Match Facts In Hindi: Read Here

चेन्नई सुपर किंग्स ने 2021 के बाद से आईपीएल में 175 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल नहीं किया है। राजस्थान रॉयल्स ने गुवाहाटी में आईपीएल के 5 मैच (सभी 2023 के बाद) खेले हैं। इनमें से उसे सिर्फ एक में जीत हासिल हुई है, जबकि 3 में हार का सामना करना पड़ा है। एक मैच बेनतीजा रहा था। इस सीज़न में अब तक खेले गए दो मैचों में रविंद्र जडेजा ने एक भी विकेट नहीं लिया है। दीपक हुड्डा ने 2023 के बाद से 23 आईपीएल पारियों में से सिर्फ 10 में ही डबल डिजिट में पहुंच पाएं हैं, जबकि 13 में सिंगल-डिजिट का ही स्कोर किया है।

ये है राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स का फुल स्क्वॉड

राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शुभम दुबे, शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, फजलहक फारुकी, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम: रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), दीपक हुडा, सैम करन, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद, कमलेश नागरकोटी, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, शेख रशीद, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, मुकेश चौधरी, अंशुल कम्बोज, नाथन एलिस, गुरजपनीत सिंह, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्धार्थ सी, वंश बेदी।