एशिया कप में बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन कर भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दूसरी बार वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। कप्तान विराट कोहली 884 अंकों के साथ नंबर एक के स्थान पर बरकरार है। वहीं इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट एक स्थान से फिसलकर नंबर तीन के स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारतीय चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव तीन स्थान की छलांग के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। शीर्ष-10 में शामिल कुलदीप भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर कायम हैं। वहीं कुलदीप के साथी युजवेंद्र चहल को दो स्थान का नुकसान हुआ है। वह अब 11वें स्थान पर आ गए हैं। बल्लेबाजी में शीर्ष-10 में भारत के तीन बल्लेबाज मौजूद है। विराट कोहली और रोहित शर्मा पहले-दूसरे स्थान पर हैं तो वहीं शिखर धवन चार स्थान की छलांग लगाकर पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं पाकिस्तान के बाबर आजम नंबर दो से चार स्थान लुढक कर छठे स्थान पर चले गए हैं।

स्क्रीनशॉट।

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछली बार तक आईसीसी वनडे रैंकिंग में 15वें स्थान पर मौजूद थे, लेकिन एशिया कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें तीन स्थानों का घाटा हुआ है। धोनी 695 अंकों के साथ 18वें स्थान पर हैं। वहीं एशिया कप में अपनी टीम बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम को इस रैंकिंग में छह स्थानों का फायदा पहुंचा है।

स्क्रीनशॉट।

मुशफिकुर रहीम 16 वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं आउट ऑफ फॉर्म चल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान तीन स्थान लुढक कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान ऑलराउंडर की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं। राशिद ने बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़ यह स्थान हासिल किया है।

[bc_video video_id=”5840956492001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”default” embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]