महान बल्लेबाज और आईपीएल टीम मुंबई इंडियन्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के साथ कोचिंग की भूमिका में जुड़ने की इच्छा जताई है और संकेत दिया है कि वह 2019 विश्व कप के बाद इस तरह की भूमिका के लिए तैयार हैं। तीन बार विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे और 2012 में संन्यास लेने वाले पोंटिंग ने कहा, ‘‘मैं (डेविड) वॉर्नर और (स्टीव) स्मिथ के अलावा (उस्मान) ख्वाजा और (जो) बर्न्स जैसे युवाओं के साथ काम करना पसंद करूंगा- इसमें काफी मजा आएगा।’’
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पोंटिंग के हवाले से कहा, ‘‘मुझे पता है कि मैं इसका पूरा लुत्फ उठाऊंगा। लेकिन अभी मैं बिग बैश में कमेंटरी कर रहा हूं और आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ दो महीने बिताता हूं।’’ पोंटिंग ने यह खुलासा नहीं किया कि वह कब ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ कोचिंग की भूमिका निभाना पसंद करेंगे लेकिन संकेत दिया कि यह 2019 विश्व कप के बाद ही होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने इतनी आगे (2019 तक) तक नहीं सोचा है। लेकिन अगर अब इसके बारे में सोचू तो मेरा परिवार थोड़ा अधिक उम्र का हो जाएगा। लड़कियां किशोरावस्था के करीब पहुंच जाएंगी इसलिए शायद मैं घर से बाहर निकलने की सोच सकता हूं।’’
पोंटिंग ने कहा, ‘‘मुझे टीम से जुड़ने के बारे में सब कुछ पसंद है। मेरा जीवन यही है, यह क्रिकेट ड्रेसिंग रूम में होना और बेहतर खिलाड़ी या अब बेहतर कोच बनने की सोचना है। मैं हमेशा दूसरों में सुधार करने के तरीके ढूंढता हूं।’’