Ranji Trophy Final 2025, Vidharbh vs Kerala Live Cricket Score Today Match LIVE: रणजी ट्रॉफी 2024-25 के सीजन का फाइनल मुकाबला विदर्भ और केरला के बीच खेला जा रहा है। दो दिन का खेल हो चुका है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के समय केरल का पहली पारी में स्कोर 39 ओवर में 3 विकेट पर 131 रन था। आदित्य सरवटे 120 गेंद में 66 रन और सचिन बेबी 23 गेंद में 7 रन बनाकर नाबाद थे। पहली पारी के आधार पर केरल अभी विदर्भ से 248 रन पीछे है और उसके 7 विकेट गिरना शेष हैं।

स्थानीय सितारे आदित्य सरवटे ने उम्दा पारी खेलकर केरल को मजबूत स्कोर की नींव दी, जबकि गेंदबाजों ने इससे पहले विदर्भ को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। इससे पहले दूसरे दिन विदर्भ की पारी 379 रन पर ऑलआउट हुई। पहले दिन 4 विकेट पर 254 रन बनाने वाली विदर्भ की नजरें 450 के आसपास के स्कोर पर थीं, लेकिन केरल के गेंदबाजों ने उसे 400 के भीतर रोक दिया। विदर्भ की ओर से दानिश मालेवार ने सबसे ज्यादा 153 रन बनाए। केरल की ओर से एमडी निधीश, एडन एप्पल ने 3-3 विकेट लिए।

दूसरे दिन केरल की शुरुआत खराब हुई। उसने 14 रन के भीतर ही अपने दोनों ओपनर अक्षय चंद्रन (14 रन, 11 गेंद, 3 चौके) और रोहन कुन्नूमल के विकेट गंवा दिये थे। रोहन कुन्नूमल तो खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों विकेट दर्शन नालकंडे ने लिए। इसके बाद आदित्य सरवटे और अहमद इमरान ने पारी संभाली। यही वजह रही है कि 14 ओवर के बाद केरल का स्कोर 2 विकेट पर 57 रन था। आदित्य के 31 और इमरान के 10 रन थे। दोनों के बीच 43 रन की साझेदारी हो चुकी थी। इस स्कोर पर चायकाल हुआ।

पहले दिन केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले दिन केरल ने शुरू में ही विदर्भ को 3 झटके (सिर्फ 24 रन के स्कोर पर) दिए। दर्शन नालकंडे (01) ने खराब शॉट खेल कर निधीश को अपना विकेट इनाम में दिया, जबकि एडन एप्पल टॉम ने ध्रुव शौरी (16) को विकेट के पीछे कैच कराकर केरल को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद करुण नायर और दानिश मालेवार ने शतकीय साझेदारी कर पारी संभाली। दोनों ने 115 रन की साझेदारी की। करुण 86 रन बनाकर रन आउट हुए।

Live Updates
09:53 (IST) 26 Feb 2025
LIVE Cricket Score: तीसरे ओवर के बाद भी नहीं खुला विदर्भ का खाता

पहला ओवर विकेट मेडन रहा। इसके बाद एडन एप्पल ने दूसरा ओवर डाला जो कि मेडन रहा। वहीं तीसरा ओवर भी निद्धीश ने डाला और यह ओवर भी मेडन रहा।

09:41 (IST) 26 Feb 2025
Ranji Trophy Live Score: विदर्भ ने खोया पहला विकेट

पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर केरल ने पहला विकेट हासिल किया। निद्धीश की गेंद पर पार्थ ने डिफेंड करने की कोशिश की। अंपायर ने एलबीडब्ल्यू की अपील पर आउट नहीं दिया। हालांकि सचिन बेबी ने रिव्यू लिया और उनका फैसला सही साबित हुआ। गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी। बिना खाता खोले ही पार्थ को लौटना पड़ा।

विदर्भ का लाइव स्कोर – 0/1

09:35 (IST) 26 Feb 2025
Live Cricket Score: विदर्भ की बल्लेबाजी शुरू

विदर्भ की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। पार्थ रेखाडे और ध्रुव शौरे बल्लेबाजी करने उतरे हैं। वहीं केरल की ओर से पहला ओवर एमडी निद्धीश डाल रहे हैं।

09:25 (IST) 26 Feb 2025
Ranji Trophy Final, Live Score: विदर्भ की प्लेइंग इलेवन

विदर्भ की प्लेइंग इलेवन: ध्रुव शौरी, पार्थ रेखाडे, दानिश मालेवार, करुण नायर, यश राठौड़, अक्षय वाडकर, हर्ष दुबे, नचिकेत भुटे, यश ठाकुर, दर्शन नालकंडे, अक्षय कर्णेवार

09:20 (IST) 26 Feb 2025
LIVE Cricket Score: केरल की प्लेइंग इलेवन

केरल (प्लेइंग इलेवन): अक्षय चंद्रन, रोहन कुन्नुमल, सचिन बेबी (कप्तान), जलज सक्सेना, मोहम्मद अज़हरुद्दीन (विकेटकीपर), सलमान निज़ार, अहमद इमरान, ईडन एप्पल टॉम, आदित्य सरवटे, एमडी निधिश, नेदुमंकुझी बासिल

09:19 (IST) 26 Feb 2025
लाइव क्रिकेट स्कोर: सचिन बेबी ने जीता टॉस

केरल के कप्तान सचिन बेबी ने टॉस जीता। उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। विदर्भ की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी। सचिन बेबी ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम विकेट का फायदा उठाना चाहते हैं। हमारे लिए इस सीजन में कई चमत्कार हुए हैं।’

08:52 (IST) 26 Feb 2025
VID vs KER, LIVE Update: विदर्भ का शानदार प्रदर्शन

विदर्भ ने लीग में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने नौ मैचों में से आठ में जीत हासिल की है और एक ड्रॉ खेला है। सचिन बेबी की अगुवाई वाली केरल की टीम अगर पहली बार फाइनल में पहुंची है

08:43 (IST) 26 Feb 2025
VID vs KER, Live Score: रणजी ट्रॉफी फाइनल आज

रणजी ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला आज नागपुर में खेला जाएगा। खिताब जीतने के लिए विदर्भ का सामना केरला से होगा।