Ranji Trophy 2025 Live Streaming (रणजी ट्रॉफी 2025 का सीधा प्रसारण): रणजी ट्रॉफी 2025 का आगाज 15 अक्टूबर बुधवार से हो रहा है। इस टूर्नामेंट में कुल 38 टीमें हिस्सा लेंगी जिन्हें चार एलीट ग्रुप ए, बी, सी और डी में बांटा गया है। जबकि एक प्लेट ग्रुप बना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन दो भाग में होगा। पहला फेज 15 अक्टूबर से 19 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद 22 जनवरी 2026 से दूसरा फेज शुरू होगा। 24 फरवरी 2026 को इसका समापन होगा।

इस बार रणजी ट्रॉफी में कई भारतीय खिलाड़ी उतरने वाले हैं जिन पर सभी की नजरें टिकी होंगी। इशान किशन झारखंड की कप्तानी करते दिखेंगे। वहीं शार्दुल ठाकुर मुंबई की कमान संभालेंगे। इसके अलावा मोहम्मद शमी पर भी निगाहें होंगी। साथ ही संजू सैमसन, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग, शिवम दुबे, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, अजिंक्य रहाणे आदि जैसे कई बड़े नामों पर भी सभी का ध्यान रहेगा। इस टूर्नामेंट के बीच में ही सैय्यद मुश्ताक अली और विजय हजारे ट्रॉफी का भी आयोजन होगा।

Ranji Trophy 2025 Schedule, Team Squad, Dates and Group Details

रणजी ट्रॉफी 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी

कितने बजे से शुरू होंगे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले?

रणजी ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगी। जबकि मैच के पहले दिन टॉस आधे घंटे पहले सुबह 9 बजे होगा।

कितने दिन का होगा रणजी ट्रॉफी 2025 में एक मुकाबला?

रणजी ट्रॉफी 2025 में लीग चरण के सभी मैच चार दिवसीय प्रारूप में खेले जाएंगे, जबकि नॉकआउट राउंड के मुकाबले पांच दिवसीय मैच के रूप में खेले जाएंगे।

किस टीवी चैनल पर देख पाएंगे रणजी ट्रॉफी 2025 के मुकाबले?

रणजी ट्रॉफी 2025 के मुकाबलों का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के नए चैनल स्टार स्पोर्ट्स खेल टीवी पर देख पाएंगे।

किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे रणजी ट्रॉफी 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग?

रणजी ट्रॉफी 2025 के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।

रणजी ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड (15-18 अक्टूबर) में होने वाले मैचों की लिस्ट

  • उत्तर प्रदेश बनाम आंध्र: ग्रीनपार्क स्टेडियम, कानपुर</li>
  • तमिलनाडु बनाम झारखंड: श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड, कोयंबटूर
  • ओडिशा बनाम बड़ौदा: बाराबती स्टेडियम, कटक
  • नगालैंड बनाम विदर्भ: बीसीसीआई सीओई ग्राउंड 1, बेंगलुरु
  • केरल बनाम महाराष्ट्र: स्पोर्ट्स हब इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, त्रिवेंद्रम
  • गोवा बनाम चंडीगढ़: गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी, पोरवोरिम
  • मध्य प्रदेश बनाम पंजाब: एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल ग्राउंड, इंदौर</li>
  • सौराष्ट्र बनाम कर्नाटक: निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
  • सर्विसेज बनाम त्रिपुरा: एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम, नई दिल्ली
  • गुजरात बनाम असम: नरेंद्र मोदी स्टेडियम ग्राउंड ‘ए’, मोटेरा, अहमदाबाद
  • बंगाल बनाम उत्तराखंड: ईडन गार्डन, कोलकाता
  • रेलवे बनाम हरियाणा: सीके पिथावाला ग्राउंड, सूरत
  • पांडिचेरी बनाम हिमाचल प्रदेश: सीकेम स्टेडियम, पुडुचेरी
  • जम्मू-कश्मीर बनाम मुंबई: शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम, श्रीनगर
  • राजस्थान बनाम छत्तीसगढ़: मदन पालीवाल मिराज स्पोर्ट्स सेंटर, राजसमंद
  • हैदराबाद बनाम दिल्ली: नेक्सजेन क्रिकेट ग्राउंड, हैदराबाद