भारतीय टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने कुछ दिन पहले ही युवा क्रिकेटरों के साथ के एड शूट किया था। गूगल पिक्सल 2 के एड का यह वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ के साथ मयंक डागर, श्रदुल ठाकुर और श्रेयस अय्यर जैसे युवा क्रिकेटर नजर आ रहे हैं। तीन मिनट के इस वीडियो में शुरू से लेकर अंत तक ये एक-दूसरे की तस्वीरें खींचते नजर आ रहे हैं। एक सीन में जब ये सभी ऑटो से कहीं जा रहे होते हैं तो हिमाचल प्रदेश के रणजी प्लेयर मयंक डोगरा किसी से आगे का रास्ता पूछ लेते हैं। इस पर द्रविड़ कहते हैं कि मयंक हिमाचल प्रदेश की तरफ से खेलने के बाद भी रास्तों को नहीं जानता। इसके बाद द्रविड़ जेब से गूगल पिक्सल 2 निकालते हैं और रास्ते का पता लगाकर मोबाइल की खासियत बताते हैं। एक रेस्टोरेंट में जब द्रविड़ , मयंक और श्रेय्यस के साथ लंच कर रहे होते हैं तो दो लड़कियां आकर साथ द्रविड़ के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए रिक्वेस्ट करने लगती हैं।

द्रविड़ सामने बैठे अय्यर को मोबाइल देते हुए तस्वीर लेने को कहते हैं। अय्यर इसके बाद लड़कियों के सामने अपनी धौंस जमाने के लिए खुद के बारे में गूगल से पूछते हैं, जहां उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बताकर उनकी तारीफ होती है। अय्यर की इस हरकत पर द्रविड़ मुस्कुराते हुए कहते हैं कुछ सेंचुरी और मार लो। मुंबई में जन्मे श्रेयस द्रविड़ के मार्गदर्शन से ही भारतीय टीम तक पहुंच पाए।
The writing’s on The Wall. Get ready to see the man in blue in new colours as he joins a new team. Which one? Watch to find out. pic.twitter.com/O9ClKffSFN
— Google India (@GoogleIndia) December 12, 2017
साल 2015 में श्रेयस को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2.6 करोड़ रुपए देकर खरीदा था। सबसे अधिक कीमत में चुने गए युवा खिलाड़ियों में श्रेय्यस सबसे आगे थे। उन्होंने इससे पहले आईपीएल नहीं खेला था। लेकिन इसके बाद से श्रेय्यस लगातार अच्छा प्रदर्शन करते चले गए।