पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ ने बुधवार (6 अप्रैल) को साफ तौर पर कि भारतीय सीनियर क्रिकेट टीम के कोच का पद संभालने पर फैसला इस बात पर निर्भर होगा कि क्या इस हाई प्रोफाइल काम के लिए उनके पास समय और क्षमता है। टीम निदेशक रवि शास्त्री का करार आइसीसी टी20 विश्व कप के बाद खत्म हो गया। इसके बाद से द्रविड़ के कोच बनने की अटकलें लगाई जा रही है लेकिन उन्होंने कोई ठोस जवाब नहीं दिया। द्रविड़ ने कहा, ‘अपनी जिंदगी के इस मुकाम पर मैं कोई भी फैसला इस आधार पर लूंगा कि क्या मुझमें यह सब करने की क्षमता है।’ 43 बरस के द्रविड़ फिलहाल भारत ए और अंडर 19 टीम के कोच और दिल्ली डेयरडेविल्स के मेंटर हैं। उन्होंने कहा, ‘इसमें समय लगता है। आप कह नहीं सकते कि अब आप तैयार हैं और अब नहीं। यह एक अनुभव है, सीख है। इसको जानने के लिए आपको यह करना होगा। रोज आप इससे कुछ सीखते हैं।’

उन्होंने कहा कि वह काफी सोच समझकर ही फैसला लेंगे। उन्होने कहा, ‘कोई भी फैसला काफी सोच समझकर लेना चाहिए। सिर्फ इस आधार पर नहीं लेना चाहिए कि आप ऐसा करना चाहते हैं बल्कि यह भी देखना चाहिए कि इसमें कितना समय लगता है और इसकी क्या जरूरतें हैं। क्या आप इतना समय और ऊर्जा दे सकते हैं। आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका 100 फीसद फोकस इस पर है।’

द्रविड़ ने कहा, ‘यह अहम नहीं है कि नतीजे मिलते हैं या नहीं लेकिन क्या आप भारत की कोचिंग जैसे काम के लिए उतना समय और उस स्तर की प्रतिबद्धता दे सकते हैं। क्रिकेट में मुझे पता है कि एक अच्छा बल्लेबाज बनने के लिए कितनी कुर्बानियां मैंने दी हैं और कितना समय और प्रतिबद्धता की जरूरत होती है।’
उनके लिए कोचिंग एक प्रक्रिया है जिसमें रोज कुछ नया सीखने को मिलता है।

उन्होंने कहा, ‘मैं इस मामले में बिल्कुल युवा हूं। कई चीजें बतौर खिलाड़ी मैं नहीं सोचता था। कप्तान के तौर पर मैं रणनीति के बारे में सोचता था लेकिन उस गहराई तक नहीं जितना कोच को सोचना होता है। आपका दिमाग और ऊर्जा दूसरी बातों पर लगा रहता है और आप उन चीजों के बारे में उतना सोचते हैं जितना बतौर खिलाड़ी नहीं सोचते थे। आप गलतियां करते हैं और फिर पता चलता है कि इसे अलग ढंग से किया जा सकता था।’

उन्होंने जूनियर विश्व कप फाइनल में वेस्टइंडीज के हाथों टीम की हार का जिक्र करते हुए कहा, ‘नतीजों के बारे में भूल जाइए लेकिन मैं सोच रहा था कि हम किस तरह अलग कर सकते थे। हम ऐसी टीम से हारे जिसने 46 ओवर तेज गेंदबाजी की। चूंकि यह उपमहाद्वीप में था तो हमें लगा कि स्पिन गेंदबाजी ज्यादा होगी और हम उसी की तैयारी करते रहे।’