IPL 2024, PBKS vs RCB: आईपीएल 2024 के 58वें मैच में धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर पंजाब किंग्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ हुआ। पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और फिर आरसीबी ने कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाए। पंजाब को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला था, लेकिन ये टीम 17 ओवर में 181 रन पर आउट हो गई और उसे 60 रन से हार मिली। आरसीबी ने इस जीत के साथ प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को बरकरार रखा है तो पंजाब प्लेऑफ से बाहर हो गई है।
इस मैच की पहली पारी में आरसीबी के कप्तान डुप्लेसिस बड़ी पारी नहीं खेल पाए और वो 9 रन बनाकर आउट हो गए तो वहीं विल जैक्स ने 12 रन की पारी खेली। रजत पाटीदार ने पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेली और 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करते हुए 23 गेंदों पर 55 रन बनाए। कोहली ने इस मैच में अपना अर्धशतक 32 गेंदों पर पूरा किया। कोहली ने इस मैच में 47 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 7 गेंदों पर 18 रन बनाए। कैमरन ग्रीन 26 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब की तरफ से हर्षल पटेल ने 3, कावेरप्पा ने 2 जबकि अर्शदीप सिंह और सैम करन ने एक-एक विकेट लिए।
दूसरी पारी में पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 6 रन जबकि बेयरस्टो ने 27 रन की पारी खेली। रोसो ने बेहतरीन 27 गेंदों पर 61 रन बनाए। वहीं शशांक सिंह ने 37 रन जबकि जितेश शर्मा ने 5 रन की पारी खेली। लियाम लिविंगस्टोन अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आशुतोष शर्मा ने 8 रन बनाए जबकि सैम करन 22 रन बनाकर बोल्ड आउट हो गए।आरसीबी के लिए इस मैच में मोहम्मद सिराज ने 3 जबकि स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और करन शर्मा ने 2-2 विकेट लिए।
आरसीबी की ये 12वें मैच में 5वीं जीत रही जबकि पंजाब की 12वें मैच में 8वीं हार रही। इस हार के बाद पंजाब की टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो गई तो वहीं आरसीबी ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीद बनाए रखी है। आरसीबी के अब 10 अंक हो गए हैं और ये टीम अंकतालिका में 7वें नंबर पर है। पंजाब के 8 अंक हैं और ये टीम अंकतालिका में 9वें नंबर पर आ गई है।
Indian Premier League, 2024
Punjab Kings
181 (17.0)
Royal Challengers Bengaluru
241/7 (20.0)
Match Ended ( Day – Match 58 )
Royal Challengers Bengaluru beat Punjab Kings by 60 runs
आरसीबी ने पंजाब को 60 रन से हरा दिया और ये टीम प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई है तो वहीं पंजाब की टीम प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी है। इस सीजन में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पंजाब दूसरी टीम बनी।
पंजाब का 9वां विकेट गिरा चुका है और सिराज ने हर्षल पटेल को आउट कर दिया। हर्षल अपना खाता भी नहीं खोल पाए। आरसीबी को जीत के लिए एक विकेट की जरूरत है तो वहीं पंजाब को जीत के लिए 23 गेंदों पर 68 रन बनाने हैं।
कप्तान सैम करन को 22 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। पंजाब को जीत के लिए अब 27 गेंदों पर 72 रन बनाने हैं। आरसीबी ने मैच को पूरी तरह से अपने शिकंजे में कर लिया है।
पंजाब का सातवां विकेट गिर चुका है और आशुतोष शर्मा आउट हो गए। उन्हें सिराज ने 8 रन पर बोल्ड आउट कर दिया। पंजाब की टीम के लिए जीत मुश्किल लग रही है। इस टीम ने 15 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम ने अपना छठा विकेट शशांक सिंह के रूप में गंवा दिया है। उन्होंने 19 गेंदोें पर 37 रन की पारी खेली और कोहली के थ्रो पर वो रन आउट हो गए। पंजाब को जीत के लिए अब 38 गेंदों पर 91 रन बनाने हैं और बल्लेबाज के लिए आशुतोष शर्मा आए हैं।
पंजाब की टीम का 5वां विकेट लिविंगस्टोन के रूप में गिरा जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। उन्होंने 2 गेंदों का सामना किया और कैच आउट हो गए। बल्लेबाजी के लिए अब सैम करन आए हैं। पंजाब ने 12 ओवर में 5 विकेट पर 132 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम को चौथा झटका करन शर्मा ने दिया और उन्होंने जितेश शर्मा को 5 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। पंजाब की टीम ने 11 ओवर में 4 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। इस टीम को जीत के लिए अब 54 गेंदों पर 117 रन बनाने हैं।
आरसीबी को रोसो के विकेट की तलाश थी और उन्हें ये सफलता करन शर्मा ने दिलाई। रोसो को करन ने 61 के स्कोर पर विल जैक्स के हाथों कैच आउट करवा दिया। पंजाब का तीसरा विकेट गिरा। बल्लेबाजी के लिए अब जितेश शर्मा आए हैं। पंजाब ने 9 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन बना लिए हैं।
रोसो कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने अपना अर्धशतक 21 गेंदों पर पूरा कर लिया। पंजाब की टीम ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 96 रन बना लिए हैं। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान दिख रही है और रोसो इसका फायदा उठा रहे हैं।
पंजाब की टीम का दूसरा विकेट बेयरस्टो को रूप में गिरा जिन्होंने 16 गेंदों पर 27 रन की पारी खेली। उनका कैच लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर कप्तान डुप्लेसिस ने लपका। अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर शशांक सिंह आए हैं।
पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद रोसो और बेयरस्टो ने पारी को संभाल लिया है और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 26 गेंदों पर 56 रन की साझेदारी हो चुकी है। पंजाब की टीम ने 5 ओवर में एक विकेट पर 61 रन बना लिए हैं।
पंजाब की टीम ने आरसीबी के खिलाफ 3 ओवर में एक विकेट पर 27 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस वक्त रिले रोसो के साथ बेयरस्टो मौजूद हैं। तीसरे ओवर में रोसो ने यश दयाल की गेंद पर एक चौका भी लगाया। पंजाब की शुरुआत अब तक ज्यादा अच्छी नहीं है।
पंजाब की टीम का पहला विकेट पहले ओवर की चौथी गेंद पर गिरा और प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर स्वप्निल सिंह की गेंद पर आउट हो गए। इस टीम ने एक ओवर में एक विकेट पर 14 रन बना लिए हैं।
20वें ओवर में आरसीबी के तीन विकेट हर्षल पटेल ने गिराए और इस टीम ने 7 विकेट गंवाकर 241 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। ग्रीन इस मैच में 46 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब को जीत के लिए 242 रन का टारगेट मिला है जो आसान नहीं दिख रहा है।
दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 7 गेंदों पर 18 रन की पारी खेली और आउट हो गए। आरसीबी ने अपना 5वां विकेट गंवा दिया। कार्तिक को इस मैच में हर्षल पटेल ने आउट किया।
आरसीबी ने 19वें ओवर में 21 रन बनाए और इस टीम का स्कोर 19 ओवर के बाद 238 रन हो गया है जबकि टीम के 4 विकेट गिर चुके हैं। क्रीज पर दिनेश कार्तिक और कैमरन ग्रीन मौजूद हैं।
विराट कोहली ने इस मैच में 92 रन की पारी खेली और सिर्फ 8 रन से अपने शतक से चूक गए। उन्होंने ये पारी 47 गेंदों पर खेली और आरसीबी ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया। इस टीम ने 18 ओवर में 4 विकेट पर 217 रन बना लिए हैं।
आरसीबी के 200 रन 17 ओवर में 3 विकेट पर पूरे हो चुके हैं। कोहली शतक के करीब हैं और 80 रन बनाकर खेल रहे हैं। ग्रीन उनका पूरा साथ दे रहे हैं और 37 रन बनाकर नाबाद हैं।
इस मैच में विराट कोहली का सुपर प्रर्दशन जारी है और उनकी बल्लेबाजी का तोड़ पंजाब के गेंदबाजों के पास बिल्कुल भी नहीं दिख रहा है। पहली पारी के 16वें ओवर में उन्होंने कप्तान सैम करन की गेंद पर दो शानदार छक्के लगाए। आरसीबी ने 16 ओवर में 3 विकेट पर 185 रन बना लिए हैं और कोहली 80 जबकि ग्रीन 25 रन बनाकर नाबाद हैं।
विराट कोहली ने इस आईपीएल में पंजाब के खिलाफ अपनी पारी के दौरान 600 रन पूरे कर लिए। इस सीजन में रन के इस आंकड़े को छूने वाले वो पहले बल्लेबाज बने। आरसीबी ने 14 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं।
विराट कोहली ने अपना अर्धशतक इस मैच में 32 गेंदों पर चौके के साथ पूरा किया। आरसीबी ने 13 ओवर में 3 विकेट पर 144 रन बना लिए हैं। ये इस सीजन में कोहली का 5वां अर्धशतक है।
आरसीबी ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं। बारिश की वजह से खेल कुछ देर तक रुका रहा और इसकी वजह से आरसीबी की बल्लेबाजी का रिदम टूटा और इसका असर साफ तौर पर दिख रहा है। कोहली 47 रन पर नाबाद हैं।
बारिश के बाद अब खेल की शुरुआत हो चुकी है और बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर कोहली के साथ ग्रीन मौजूद हैं। 11वां ओवर फेंकने के लिए लियान लिविंगस्टोन आए हैं। मैच में एक भी ओवर कम नहीं किया गया है और ये पूरे 20-20 ओवर का होगा।
धर्मशाला में इस वक्त बारिश रुक गई है और मैदान पर अंपायर्स आकर मुआयना कर रहे हैं। अब पिच से कवर को हटाया जा रहा है। उम्मीद है कि मैच को कुछ ही देर में शुरू किया जाएगा। इस मैच में एक भी ओवर फिलहाल तो नहीं कटेगा।
धर्मशाल में आरसीबी और पंजाब के बीच मैच खेला जा रहा है और पहली पारी में आरसीबी बल्लेबाजी कर रही है। 10 ओवर के बाद मैच को बारिश की वजह से रोक दिया गया और मैदान पर ओले की जमकर गिरे।
धर्मशाला में बारिश शुरू हो चुकी है और इसकी वजह से खेल को रोक दिया गया है। आरसीबी ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं। विराट कोहली क्रीज पर 42 रन बनाकर नाबाद हैं।
रजत पाटीदार ने 21 गेंदों पर छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। वो दमदार बल्लेबाजी कर रहे हैं तो वहीं कोहली भी अर्धशतक की करीब पहुंच चुके हैं। अर्धशतक लगाकर रजत आउट हो गए। इस मैच में उन्होंने 23 गेंदों पर 55 रन की पारी खेली। आरसीबी ने 10 ओवर में 3 विकेट पर 119 रन बना लिए हैं।
रजत पादीडार इस वक्त शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने 8वें ओवर में राहुल चाहर की गेंद पर 3 शानदार छक्के लगाए। 8वें ओवर में कुल 18 रन बने और आरसीबी ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 90 रन बना लिए हैं।
आरसीबी का दूसरा विकेट विल जैक्स के रूप और वो 7 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हर्षल पटेल ने अपना शिकार बनाया और अब बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर रजत पाटीदार आए हैं। इस टीम ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 44 रन बना लिए हैं।
आरसीबी ने 4 ओवर में 36 रन बना लिए हैं और एक विकेट गिरा चुका है। कोहली 15 रन बनाकर जबकि विल जैक्स 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।
IPL 2024 RCB vs PBKS : आरसीबी ने पंजाब को 60 रन से हरा दिया।