पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद दिग्गज खिलाड़ी अपनी टीम को जमकर कोस रहे हैं। फैंस पूरी टीम को ही बदलने की बात कर रहे हैं लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि ऐसा करने के लिए अच्छी बेंच स्ट्र्रेंथ की जरूरत है जो कि पाकिस्तान के पास नहीं है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर इस बारे में बात की।
शाहिद अफरीदी ने किया खिलाड़ियों को बैक
शाहिद अफरीदी ने कहा, ‘हम इन दिनों सुन रहे हैं कि टीम से आठ या नौ खिलाड़ियों को हटा दिया जाएगा। ऐसा नहीं होता है। आप इतने खिलाड़ियों को तब हटाते हैं जब आपके पास उनकी जगह लेने के लिए भी लोग होने चाहिए। अगर आप बाबर को हटा देंगे तो उनकी जगह किसे मौका देंगे। उनकी तरह कोई खेलने वाला है। क्या आपके पास मोहम्मद रिजवान की जगह लेने वाला कोई है। यह बातें कब करनी चाहिए जब आपके पास मजबूत बेंच स्ट्रेंथ हो।’
घरेलू खिलाड़ियों को इज्जत देने की जरूरत
अफरीदी ने आगे कहा, ‘आपको घरेलू खिलाड़ियों की इज्जत करनी चाहिए। वह पूरे साल खेलते हैं और परफॉर्मेंस देते हैं। जैसे सलमान आगा, साउद शाकील, साहिबजादा फरहान और तेज गेंदबाज मोहम्मद अली, यह खिलाड़ी पूरा साल प्रदर्शन करते हैं। हम उनके साथ नाइंसाफी कर रहे है। आजम खान और साइन आयूब जैसे खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए कहना चाहिए और पिटनेस के लिए भी। सेलेक्श कमेटी को यह तय करना चाहिए कि अगर आपको पाकिस्तान के लिए खेलना है तो आपको ऐसा-ऐसा करना होगा।’
पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के खिलाफ की। यह मैच सुपर ओवर तक पहुंचा था जहां अमेरिका को 5 रन से हार मिली थी। इसके बाद वे न्यूयॉर्क में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ अपना दूसरा मैच हार गए। अमेरिका के क्वालिफाई करते ही पाकिस्तान बाहर हो गई। पाकिस्तान अपने अभियान के तीसरे मुकाबले में मंगलवार को न्यूयॉर्क में कनाडा से भिड़ेगा।