पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड से बाहर हो गई। इस हार के बाद टीम के कप्तान बाबर आजम पर भी सवाल उठ रहे हैं। पिछले साल भारत में हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद बाबर आजम को कप्तानी से हटा दिया गया था।
बाबर पर भड़के शोएब अख्तर
इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी को टीम की कप्तानी दी गई। हालांकि टी20 वर्ल्ड कप से पहले उन्हें फिर से इस फॉर्मेट की कप्तानी दी गई। हालांकि पाकिस्तानी दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर को यह फैसला रास नहीं आया है।
बाबर आजम को कप्तानी के लायक नहीं मानते शोएब
शोएब अख्तर स्पोर्ट्स टीवी पर टी20 वर्ल्ड कप मैच एनालिसिस के दौरान बाबर आजम पर बुरी तरह भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘मैं जानना चाहता हूं कि वह कौन आइंसटाइन था जिसने बाबर आजम को फिर से कप्तान बनाया। मैं जानना चाहता हूं कि वह कौन है। क्या उस इंसान को कप्तानी के बारे में कुछ पता है। मैं कहता आ रहा हूं कि बाबर आजम कप्तानी के लायक नहीं है।’
बाबर आजम को बनना होगा फिनिशर
उन्होंने आगे कहा, ‘बाबर आजम को क्या करना है। उन्हें तीसरे और चौथे नंबर पर आकर मैच को खत्म करना है। अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो वह टीम में जगह नहीं बचा पाएंगे। वह वनडे टीम से भी बाहर हो जाएंगे। फिनिशर बाबर को आगे आना होगा। अगर मैच के दौरान दबाव की स्थिति बनती है तो बाबर को वह दबाव झेलना आना चाहिए। मैं साफ तौर पर कहता हूं कि बाबर एक सुपरस्टार खिलाड़ी हैं लेकिन अगर वह मैच फिनिश नहीं करते हैं तो वह टीम में नहीं रह पाएंगे।’
टी20 में यही है कप्तानी के रिकॉर्ड
बाबर आजम की टीम ने पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी है। बाबर आजम ने अब तक 85 मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी की है। इन 85 में से उन्होंने 48 मैचों में टीम को जीत दिलाई है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।