एशिया कप 2025 में बुधवार (17 सितंबर) को पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को 41 रन से हराकर सुपर-4 में जगह बनाई। भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हाथ न मिलाने मामले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की नौटंकी के कारण मैच 1 घंटे की देरी से शुरू हुआ।

संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। इसके जवाब में यूएई 17.4 ओवर में 105 रन पर आउट हो गया। इस जीत के साथ भारत के अलावा ग्रुप ए से पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचा। दोनों का रविवार (21 सितंबर) को सामना होगा।

Match Ended

Asia Cup, 2025

Pakistan 
146/9 (20.0)

vs

United Arab Emirates  
105 (17.4)

Match Ended ( Day – Match 10 )
Pakistan beat United Arab Emirates by 41 runs

पाकिस्तान के लिए फकर जमान ने 50 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। सलमान आगा ने 27 गेंद पर 20 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 18 रन बनाए। साहिबजादा फरमान ने 5, खुशदिल शाह और मोहम्मद नवाज 4-4 रन बनाकर आउट हुए। सैम अयूब और हारिस रऊफ खाता नहीं खोल पाए। यूएई के लिए जुनैद सिद्धकी ने 4 विकेट लिए। सिमरनजीत ने 3 विकेट लिए। ध्रुव पराशर को 1 विकेट मिला। यूएई ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। पाकिस्तान ने 2 बदलाव किए।

यूएई के लिए राहुल चोपड़ा ने 35 और ध्रुव पराशर ने 20 रन बनाए। मोहम्मद वसीम ने 14 और आलीशान शराफू ने 12 रन बनाए। मोहम्मद जोहैब ने 4, हैदर अली ने 6,सिमरनजीत सिंह ने 1 और मोहम्मद रोहिद खान ने 2 रन बनाए। आसिऱ खान, हर्षित कौशिक और जुनैद सिद्दकी खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए। सैम अयूब और सलमान आगा ने 1-1 विकेट लिए।

Live Updates
00:59 (IST) 18 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: यूएई की पारी

यूएई के लिए राहुल चोपड़ा ने 35 और ध्रुव पराशर ने 20 रन बनाए। मोहम्मद वसीम ने 14 और आलीशान शराफू ने 12 रन बनाए। मोहम्मद जोहैब ने 4, हैदर अली ने 6,सिमरनजीत सिंह ने 1 और मोहम्मद रोहिद खान ने 2 रन बनाए। आसिऱ खान, हर्षित कौशिक और जुनैद सिद्दकी खाता नहीं खोल पाए। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए। सैम अयूब और सलमान आगा ने 1-1 विकेट लिए।

00:42 (IST) 18 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: पाकिस्तान 41 रन से जीता

हारिस रऊफ ने मोहम्मद रोहिद खान को रन आउट किया। उन्होंने 2 बनाए। यूएई 17.4 ओवर में 105 रन पर आउट। पाकिस्तान 41 रन से मैच जीता और सुपर-4 में पहुंचा।

00:39 (IST) 18 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: पाकिस्तान जीत के करीब

सिमरनजीत सिंह रन आउट हुए। उन्होंने 1 रन बनाए। जुनैद सिद्दकी नए बल्लेबाज हैं। हैदर अली 6 रन बनका आउट। हारिस रऊफ को विकेट मिला। यूएई का स्कोर 17.3 ओवर में 9 विकेट पर 103 रन। जीत के लिए 15 गेंद पर 44 रन चाहिए।

00:33 (IST) 18 Sep 2025

LIVE Cricket Score: शाहीन अफरीदी ने हर्षित कौशिक को आउट किया

शाहीन अफरीदी ने हर्षित कौशिक को आउट किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। हैदर अली 2 और सिमरनजीत सिंह बगैर खाता खोले क्रीज पर। यूएई का स्कोर 16.4 ओवर में 7 विकेट पर 98 रन। जीत के लिए 20 गेंद पर 49 रन चाहिए।

00:31 (IST) 18 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: सलमान आगा ने राहुल चोपड़ा को पवेलियन भेजा

सलमान आगा ने राहुल चोपड़ा को पवेलियन भेजा। उन्होंने 35 रन बनाए। हैगर अली 2 और हर्षित कौशिक क्रीज पर। यूएई का स्कोप 16 ओवर में 6 विकेट पर 97 रन। जीत के लिए 24 गेंद पर 50 रन चाहिए।

00:28 (IST) 18 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: पाकिस्तान ने कसा शिकंजा

पाकिस्तान की टीम जीत की ओर बढ़ रही है। ध्रुव पराशर को हारिस रऊफ ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 रन बनाए। अगले ओवर में अबरार अहमद ने आसिफ खान को आउट किया। उन्होंने 9 रन बनाए। यूएई का स्कोर 15 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन। जीत के लिए 30 गेंद पर 58 रन चाहिए।

00:05 (IST) 18 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: यूएई को जीत के लिए 54 गेंद पर 80 रन चाहिए

यूएई ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 3 विकेट पर 66 रन बनाए। जीत के लिए 54 गेंद पर 80 रन चाहिए। राहुल चोपड़ा 13 और ध्रुव पराशर 16 रन बनाकर क्रीज पर। 33 गेंद पर 30 रन की साझेदारी।

23:47 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: यूएई को जीत के लिए 78 गेंद पर 105 रन चाहिए

यूएई ने 7 ओवर में 3 विकेट पर 42 रन बनाए। जीत के लिए 78 गेंद पर 105 रन चाहिए। ध्रुव पराशर 1 और राहुल चोपड़ा 4 रन बनाकर क्रीज पर।

23:37 (IST) 17 Sep 2025

मोहम्मद जोहैब को सैम अयूब ने पवेलियन भेजा।

मोहम्मद जोहैब को सैम अयूब ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। राहुल चोपड़ा 1 रन बनाकर क्रीज पर। संयुक्त अरब अमीरात ने 5.3 ओवर में 3 विकेट पर 37 रन बनाए। 87 गेंद पर 110 रन चाहिए।

23:31 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: अबरार अहमद ने मोहम्मद वसीम को पवेलियन भेजा

अबरार अहमद ने मोहम्मद वसीम को पवेलियन भेजा। उन्होंने 14 रन बनाए। मोहम्मद जोहैब 3 रन बनाकर क्रीज पर। यूएई का स्कोर 4.3 ओवर में 2 विकेट पर 35 रन। जीत के लिए 93 गेंद पर 112 रन चाहिए।

23:30 (IST) 17 Sep 2025

LIVE Cricket Score: यूएई को जीत के लिए 112 रन चाहिए

यूएई ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 35 रन बनाए। जीत के लिए 112 रन चाहिए। मोहम्मद वसीम 14 और मोहम्मद जोहैब 3 रन बनाकर क्रीज पर। हारिस रऊफ के ओवर में 12 रन बने।

23:20 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: अलीशान शराफू को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा

अलीशान शराफू को शाहीन अफरीदी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 12 रन बनाए। मोहम्मद वसीम 8 रन बनाकर क्रीज पर। यूएई का स्कोर 2.3 ओवर में 1 विकेट पर 21 रन। जीत के लिए 126 रन चाहिए।

23:13 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: यूएई की बल्लेबाजी शुरू

यूएई की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। अलीशान शराफू और मोहम्मद वसीम क्रीज पर। शाहीन अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी की शुरुआत की। यूएई ने पहले ओवर में बगैर विकेट के 6 रन बनाए। जीत के लिए 141 रन चाहिए। शराफू ने चौके से खाता खोला।

23:07 (IST) 17 Sep 2025

कौन हैं सिमरनजीत सिंह? 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को बैकफुट पर ढकेला; गिल से है खास कननेक्शन

एशिया कप 2025 में संयुक्त अरब अमीरात के लिए सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट लिए। उन्होंने फकर जमान, हसन नवाज और खुशदिल शाह का विकेट चटकाया। ...यहां पढ़ें
22:53 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: पाकिस्तान की पारी

पाकिस्तान के लिए फकर जमान ने 50 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 14 गेंद पर नाबाद 29 रन बनाए। सलमान आगा ने 27 गेंद पर 20 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 18 रन बनाए। साहिबजादा फरमान ने 5, खुशदिल शाह और मोहम्मद नवाज 4-4 रन बनाकर आउट हुए। सैम अयूब और हारिस रऊफ खाता नहीं खोल पाए। यूएई के लिए जुनैद सिद्धकी ने 4 विकेट लिए। सिमरनजीत ने 3 विकेट लिए। ध्रुव पराशर को 1 विकेट मिला।

22:50 (IST) 17 Sep 2025

LIVE Cricket Score: पाकिस्तान ने यूएई को दिया 147 का लक्ष्य

पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 146 रन बनाए। शाहीन अफरीदी ने 14 गेंद पर 29 रन बनाए। हारिस रऊफ आखिरी गेंद पर रन आउट हुए। जुनैद सिद्धकी ने 4 और सिमरनजीत सिंह ने 3 विकेट लिए।

22:42 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: मोहम्मद हारिस को जुनैद सिद्धकी ने पवेलियन भेजा

मोहम्मद हारिस को जुनैद सिद्धकी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 18 रन बनाए। हारिस रउफ नए बल्लेबाज हैं। शाहीन अफरीदी 11 रन बनाकर क्रीज पर।

22:31 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: मोहम्मद नवाज को जुनैद सिद्धकी ने पवेलियन भेजा

मोहम्मद नवाज को जुनैद सिद्धकी ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 13 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 16.5 ओवर में 7 विकेट पर 110 रन।

22:23 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: खुशदिल शाह ने सिमरनजीत सिंह को पवेलियन भेजा

खुशदिल शाह ने सिमरनजीत सिंह को पवेलियन भेजा। उन्होंने 4 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 2 और मोहम्मद नवाज 1 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 15.2 ओवर में 6 विकेट पर 98 रन।

22:15 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: हसन नवाज आउट

सिमरनजीत सिंह ने हसन नवाज को पवेलियन भेजा। उन्होंने 3 रन बनाए। मोहम्मद हारिस नए बल्लेबाज हैं। खुशदिल शाह 1 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 13.5 ओवर में 5 विकेट पर 88 रन।

22:09 (IST) 17 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: फखर जमान को सिमरनजीत सिंह ने पवेलियन भेजा

फखर जमान को सिमरनजीत सिंह ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 50 रन बनाए। खुशदिल शाह नए बल्लेबाज है। हसन नवाज 3 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 13.2 ओवर में 4 विकेट पर 86 रन।

22:02 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: जमान-नवाज क्रीज पर

पाकिस्तान ने 12 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन बनाए। फखर जमान 42 और हसन नवाज 1 रन बाकर क्रीज पर।

21:58 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: सलमान आगा को ध्रुव पराशर ने पवेलियन भेजा

सलमान आगा को ध्रुव पराशर ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 20 रन बनाए। फखर जमान 37 रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान ने 11 ओवर में 3 विकेट पर 70 रन बनाए।

21:42 (IST) 17 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान के 50 रन पूरे

पाकिस्तान ने 8 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बनाए। फखर जमान 22 और सलमान आगा 16 रन बनाकर क्रीज पर। 41 रन की साझेदारी हुई।

21:35 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: पावरप्ले समाप्त

पाकिस्तान ने 6 ओवर में 2 विकेट पर 39 रन बनाए। फखर जमान 16 और सलमान आगा 12 रन बनाकर क्रीज पर। 20 गेंद पर 30 रन की साझेदारी।

21:19 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिर गया है। साहिबजादा फरहान 5 रन बनाकर आउट हुए। जुनैद सिद्धकी को दूसरा विकेट मिला। पाकिस्तान ने 2.4 ओवर में 2 विकेट पर 9 रन बनाए। सलमान आगा नए बल्लेबाज हैं। फखर जमान बगैर खाता खोले क्रीज पर।

21:08 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: पाकिस्तान की खराब शुरुआत

पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सैम अयूब को जुनैद सिद्धकी ने पवेलियन भेजा। वह खाता भी नहीं खोल पाए। फखर जमान नए बल्लेबाज हैं। साहिबजादा फरहान रन बनाकर क्रीज पर। पाकिस्तान का स्कोर 1 ओवर में 1 विकेट पर 3 रन।

20:40 (IST) 17 Sep 2025

Asia Cup 2025 LIVE Score: पाकिस्तान की प्लेइंग 11

सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), फखर जमान, सलमान आगा (कप्तान), खुशदिल शाह, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद।

20:35 (IST) 17 Sep 2025

PAK vs UAE LIVE Score: संयुक्त अरब अमीरात प्लेइंग इलेवन

अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), आसिफ खान, मुहम्मद जोहैब, हर्षित कौशिक, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, जुनैद सिद्दीकी।

20:34 (IST) 17 Sep 2025

Pakistan vs UAE LIVE Score: यूएई ने गेंदबाजी चुनी

संयुक्त अरब अमीरात ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। यूएई ने प्लेइंग 11 में 1 बदलाव किया। पाकिस्तान ने 2 बदलाव किए।