वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सोमवार (14 अक्टूबर) को भारतीय टीम समेत पूरे देश की निगाहें पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच पर होगी। ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद सेमीफाइनल में भारत के पहुंचने की संभावनाएं कम हो गई हैं। हरमनप्रीत कौर की टीम के भाग्य का निर्णय पाकिस्तान-न्यूजीलैंड मैच के नतीजे से होगा। न्यूजीलैंड की टीम मैच जीती तो भारत बाहर हो जाएगा। पाकिस्तान जीता तो भारत सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। हालांकि, अगर पाकिस्तान बड़े अंतर से जीत जाए तो वह भी सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। आइए जानते हैं ऐसा कैसे संभव है।

भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के 2-2 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के कारण भारत दूसरे,न्यूजीलैंड तीसरे और पाकिस्तान चौथे नंबर पर है। भारत का नेट रन रेट +0.322, न्यूजीलैंड का नेट रन रेट +0.282 और पाकिस्तान का नेट रन रेट -0.488 है। ऐसे में अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो वह अंतिम-4 में होगा। पाकिस्तान मामूली अंतर से जीतता है तो भारत सेमीफाइनल में होगा। पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए कीवी टीम को बड़े अंतर से हरा दे तो वह सेमीफाइनल में होगा।

पाकिस्तान को न्यूजीलैंड को कितने अंतर से हराना होगा?

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान अगर 150 रन बनाता है तो उसे न्यूजीलैंड को 53 रन से हराना होगा। पाकिस्तान की निगाहें ऐसा करने पर होंगी, क्योंकि 150 का टारगेट मिलने पर पाकिस्तान को 9.1 ओवर में चेज करना होगा। 55 गेंद पर 150 रन का टारगेट चेज कर पाना काफी मुश्किल काम है। ऐसे में वह पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी।

भारत अब पाकिस्तान की जीत की करेगा दुआ, जानिए अब कैसे सेमीफाइनल में पहुंचेगी हरमनप्रीत की टीम!

पाकिस्तान महिला टीम

मुनीबा अली (विकेट कीपर/कप्तान), सिदरा अमीन, सदाफ शमास, निदा डार, ओमाइमा सोहेल, आलिया रियाज, इरम जावेद, तुबा हसन, सईदा अरूब शाह, नशरा संधू, सादिया इकबाल, डायना बेग, गुल फिरोजा, फातिमा सना, तस्मिया रुबाब।

न्यूजीलैंड महिला टीम

सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज (विकेट कीपर), लेई कास्पेरेक, ली ताहुहू, रोजमेरी मैयर, ईडन कार्सन, हन्ना रोवे, जेस केर, फ्रान जोनास, मौली पेनफोल्ड।