न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी20 मैच की सीरीज में वापसी करते हुए चौथा मुकाबला अपने नाम किया। बे ओवल मैदान पर खेले गए मैच में 115 रन से जीत के साथ कीवी टीम अब सीरीज में 3-1 से आगे है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 220 रन बनाए। इस दौरान टीम ने छह विकेट खोए। टीम के लिए ओपनर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। फिन एलन ने अर्धशतक जमाया। टिम सीफर्ट ने 22 गेंदों में 44 रन बनाए। वहीं माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 46 रन बनाए।

Match Ended

Pakistan in New Zealand, 5 T20I Series, 2025

New Zealand 
220/6 (20.0)

vs

Pakistan  
105 (16.2)

Match Ended ( Day – 4th T20I )
New Zealand beat Pakistan by 115 runs

इस पारी में हारिस राऊफ ने तीन विकेट लिए। वहीं अबरार अहमद के हाथ दो विकेट आए। इसका पीछे करने उतरी पाकिस्तान की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ा गई। टीम ने 10 रनों के भीतर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद भी हालत नहीं सुधरी और टीम लगातार विकेट गंवाती गई। ऐसे में पाकिस्तान केवल 105 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड ने पांच मैच की सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबले नौ विकेट और पांच विकेट से जीते थे। इसके बाद पाकिस्तान ने तीसरे टी20 मैच में नौ विकेट से जीत हासिल करके सीरीज को रोमांचक बना दिया था।

Live Updates
11:09 (IST) 23 Mar 2025
Pakistan vs New Zealand, Live Score: पाकिस्तान की टीम

पाकिस्तान टीम: मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, उस्मान खान, मोहम्मद अली, सुफियान मुकीम, जहांदाद खान, ओमैर यूसुफ

10:28 (IST) 23 Mar 2025
PAK vs NZ: 11:45 पर शुरू होगा मैच

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंगानुई के बे ओवल (Bay Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा. टॉस सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर होगा।

10:06 (IST) 23 Mar 2025
Pakistan vs New Zealand, Live Score: पाकिस्तान सीरीज में 1-2 से पीछे

5 मैचों की T20I सीरीज में न्यूजीलैंड फिलहाल 2-1 से आगे है। न्यूजीलैंड ने पहले दो टी20 मैच जीते थे वहीं तीसरे मैच में पाकिस्तान ने नौ विकेट से जीत हासिल की।

09:53 (IST) 23 Mar 2025
पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, लाइव स्कोर: पाकिस्तान न्यूजीलैंड चौथा टी20 आज

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चौथा टी20 मैच आज खेला जाएगा। यह मुकाबला माउंट माउंगई के बे ओवल में होगा। दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम है।