टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कनाडा और पाकिस्तान के बीच मैच से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की ओर से कड़ा संदेश सामने आया। उन्होंने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम से गुटबाजी और राजनीति को खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई है। टूर्नामेंट में अमेरिका और भारत से हार के बाद खबर सामने आई है कि पाकिस्तान टीम में दो फाड़ हो गया है। इसके बाद ही नकवी ने बयान दिया है।
क्रिकेट पाकिस्तान वेबसाइट ने सूत्रों की रिपोर्ट के हवाले से जानकारी दी है कि मोहसिन नकवी ने टीम को परेशान करने वाले मुद्दों को हल करने के लिए देश लौटने पर प्रमुख हितधारकों के साथ परामर्श शुरू कर दिया है। इस पहल को राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के प्रदर्शन और एकजुटता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है।
मोहसिन नकवी कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ्रेंस
अंदरूनी सूत्रों का सुझाव है कि राजनीतिक हस्तक्षेप और भ्रष्टाचार को खत्म करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय जल्दी से लिए जाने की उम्मीद है। ये परामर्श नकवी के महत्वपूर्ण बदलाव लाने के दृढ़ संकल्प को दर्शाते हैं, जो टीम और पाकिस्तान में क्रिकेट प्रशासन को लाभान्वित करेंगे।टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के ग्रुप मैच समाप्त होने के बाद चेयरमैन मोहसिन नकवी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।
पाकिस्तान की टीम में दो फाड़
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पारदर्शी और कुशल क्रिकेट प्रशासन सुनिश्चित करने के लिए उठाए जा रहे महत्वपूर्ण कदमों पर प्रकाश डालने की उम्मीद है। बता दें कि अमेरिका और भारत से हार के बाद बाबर आजम की अगुआई वाली टीम बाहर होने की कगार पर है। भारत के खिलाफ हार के बाद यह खबर सामने आई है कि खिलाड़ी बाबर की इज्जत नहीं करते। सबकुछ शाहीन अफरीदी को एक सीरीज बाद ही कप्तानी से हटाने के बाद हुआ है।
