भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। धोनी की कप्तानी वाली इस टीम में इस साल एक ऐसा खिलाड़ी भी मौजूद था जिसे पूरे सीजन के दौरान एक मैच भी खेलने का मौका नहीं मिला। धोनी ने विकेटकीपर बल्लेबाज एन. जगदीशन को एक भी मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। पूरे आईपीएल बैंच पर गुजारने के बाद टीएनपीएल (तमिलनाडु प्रीमियर लीग) में एन. जगदीशन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं। जगदीशन ने इस लीग में अभी तक खेले गए चार मैचों में 117.50 की औसत से 235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 146.87 का रहा है। इस टूर्नामेंट में रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जगदीशन का नाम टॉप पर है। वह लगातार अपनी टीम के लिए रन बना रहे हैं। एन.जगदीशन की आतिशी बल्लेबाजी को देख धोनी भी सोच रहे होंगे कि काश वो उन्हें आईपीएल में खेलने का मौका दे देते।
धोनी की कप्तानी में टीम ने पिछले साल खिताब पर अपना कब्जा जमाया था। वहीं इस साल टीम को फाइनल में महज एक रन से हार का सामना करना पड़ा। चेन्नई की टीम का नाम आईपीएल की सबसे मजबूत टीमों में लिया जाता है। इसकी वजह कप्तानी धोनी द्वारा टीम में सही खिलाड़ियों का चयन माना जाता रहा है। धोनी ने आईपीएल के जरिए कई युवा खिलाड़ियों को निखारने का काम किया है। दीपक चहर, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर और एस बद्रीनाथ जैसे खिलाड़ियों को आईपीएल के प्रदर्शन की बदौलत ही टीम इंडिया में खेलने का मौका मिला था।
ये सभी खिलाड़ी चेन्नई के लिए खेलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया था। धोनी को लेकर तमिलनाडु के क्रिकेटर एन जगदीशन ने कहा था कि इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की ओर से खेलने का उन्हें काफी फायदा हुआ क्योंकि उन्होंने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी से काफी कुछ सिखने को मिला।
