भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। वेस्टइंडीज सीरीज में मौका नहीं मिलने और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जारी वनडे टीम से भी बाहर रहने के बाद उनके करियर पर कई प्रश्न चिन्ह लग रहे थे। मगर अब शमी एक बार फिर से मैदान पर लौटने को तैयार हैं। 35 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज ने भले ही 28 महीने से टेस्ट मैच नहीं खेला हो लेकिन अब उनकी रेड बॉल क्रिकेट में वापसी होने वाली है। शमी को आगामी रणजी ट्रॉफी 2025 के लिए बंगाल के 17 सदस्यीय स्क्वाड में चुना गया है।

उनके साथ आकाशदीप को भी मौका मिला है। जबकि इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है अभिमन्यु ईश्वरन को जो लंबे समय से टीम इंडिया के लिए डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। वह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे, मगर वेस्टइंडीज सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल को उपकप्तान बनाया गया है। शमी और आकाशदीप के आने से बंगाल का स्क्वाड काफी मजबूत नजर आ रहा है। गौरतलब है कि शमी ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच जून 2023 में खेला था। हाल ही में दलीप ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में भी वह नजर आए थे।

कैसा है मोहम्मद शमी का फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड?

मोहम्मद शमी ने अभी तक भारत के लिए कुल 64 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 229 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। वहीं ओवरऑल फर्स्ट क्लास (रेड बॉल) क्रिकेट की बात करें तो शमी ने कुल 90 मैचों में 340 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2023 जून में भारत के लिए आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हिस्सा लिया था। तब से उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। अब 15 अक्टूबर से रणजी ट्रॉफी में शमी बंगाल के लिए खेलते नजर आएंगे। बंगाल का पहला मुकाबला उत्तराखंड के साथ है। वहीं 25 अक्टूबर से दूसरे मैच में टीम गुजरात से भिड़ेगी।

बंगाल का पूरा रणजी स्क्वाड

अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), अभिषेक पोरेल (उपकप्तान), सुदीप कुमार घरामी, अनुस्तुप मजूमदार, सौरभ कुमार सिंह, सुदीप चटर्जी, सुमंत गुप्ता, विशाल भाटी, सूरज सिंधू जायसवाल, शाकिर हबीब गांधी, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, इशान पोरेल, काजी जुनैद सैफी, राहुल प्रसाद, सुमित मोहंता और विकास सिंह।