MIW vs DCW: विमेंस प्रीमियर लीग 2026 के तीसरे लीग मैच में मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम का सामना दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम के साथ हुआ। इस मैच में मुंबई ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और साइवर ब्रंट की अर्धशतकीय पारी और इसके बाद निकोला कैरी और अमेलिया केर की घातक गेंदबाजी के दम पर दिल्ली को 50 रन से हरा दिया।
इस मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। मुंबई ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाए और दिल्ली को जीत के लिए 196 का टारगेट दिया। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 19 ओवर में 145 रन पर ऑलआउट हो गई और इस टीम को हार मिली। इस हार के साथ मुंबई ने जीत का खाता पहले मैच में हार के बाद खोला और 2 अंक भी हासिल किए।
Women's Premier League, 2026
Mumbai Indians
195/4 (20.0)
Delhi Capitals
145 (19.0)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Mumbai Indians beat Delhi Capitals by 50 runs
मुंबई की पारी, ब्रंट-हरमनप्रीत के अर्धशतक
मुंबई की ओपनर अमेलिया केर बिना खाता खोले ही आउट हो गईं। जी कमालिनी ने 16 रन की पारी खेली और आउट हुईं। साइवर ब्रंट ने 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और वो 70 रन बनाकर आउट हो गईं। हरमनप्रीत कौर ने 34 गेंदों पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया और उन्होंने 42 गेंदों पर नाबाद 74 रन की पारी खेली। ये हरमनप्रीत कौर का 9वां टी20 अर्धशतक रहा। निकोला कैरी ने 21 रन की पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से नंदनी शर्मा ने 2 विकेट लिए।
दिल्ली की पारी, जेमिमा ने बनाए एक रन
कप्तान जेमिमा ने एक रन की पारी खेली जबकि लिजेल ली 10 रन पर आउट हो गईं। शैफाली वर्मा के बल्ले से इस मैच में 8 रन निकले तो वहीं लॉरा ने 9 रन की पारी खेली। मारिजैन कप्प 10 रन जबकि निकी प्रसाद 12 रन के स्कार पर पवेलियन लौट गईं। हेनरी ने 30 गेंदों पर अर्धशतक लगाया और 56 रन बनाकर आउट हो गईं। मुंबई के लिए निकोला कैरी और अमेलिया केर ने 3-3 विकेट लिए। इसके अलावा नट साइवर-ब्रंट को भी 2 सफलता मिली।
दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, लिजेल ली (विकेटकीपर), लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), मारिजैन कप्प, निकी प्रसाद, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, मिन्नू मणि, श्री चरणी, नंदनी शर्मा।
मुंबई की प्लेइंग इलेवन
अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), निकोला केरी, सजीवन सजना, अमनजोत कौर, पूनम खेमनार, त्रिवेणी वशिष्ठ, शबनिम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता।
MIW vs DCW, WPL 2026 Live Cricket Score: कुछ देर में होगा टॉस
मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाले मुकाबले के लिए कुछ ही देर में यानी शाम 7.00 बजे टॉस किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती है।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: कैसे देखें मुंबई बनाम दिल्ली मैच
मुंबई बनाम दिल्ली मैच का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर की जाएगी।
वैभव, एरोन, विहान, अभिज्ञान के अर्धशतक; भारतीय अंडर 19 टीम ने स्कॉटलैंड के खिलाफ बनाए 374 रन
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: मुंबई की संभावित प्लेइंग इलेवन
हेली मैथ्यूज, नट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, जी कमलिनी (विकेटकीपर), शबनीम इस्माइल, साइका इशाक, सजीवन सजना, संस्कृति गुप्ता, पूनम खेमनार।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शैफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, जेमिमा रोड्रिग्स, मिन्नू मणि, मारिजैन कप्प, चिनेले हेनरी, स्नेह राणा, अलाना किंग, एन श्री चरणी, तानिया भाटिया, नंदनी शर्मा।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली के लिए पारी की शुरुआत कर सकती हैं शेफाली
दिल्ली की टीम एक फ्रेश स्टार्ट इस मैच के जरिेए करना चाहेगी और मुंबई के खिलाफ इस टीम की तरफ से ओपन करने के लिए शेफाली वर्मा और लॉरा कर सकती हैं। शेफाली इन दिनों अच्छी लय में हैं और महिला प्रीमियर लीग से पहले श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने शानदार बैटिंग की थी।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: हरमनप्रीत कौर का नहीं चला था बल्ला
आरसीबी के खिलाफ हरमनप्रीत कौर का बल्ला नहीं चला था और उन्होंने इस टीम के खिलाफ सिर्फ 17 गेंदों पर 20 रन की पारी खेली थी। मुंबई की टीम को आरसीबी से हार मिली थी और इस टीम का अंकतालिका में खाता नहीं खुल पाया था।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: मुंबई को पहले ही मैच में मिली थी हार
मुंबई की टीम ने इस सीजन का पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था, लेकिन इस टीम को हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी ने मुंबी को बेहद करीबी मैच में 3 विकेट से हरा दिया था।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: दिल्ली का पहला मैच
दिल्ली की टीम इस सीजन का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन में दिल्ली की कप्तानी जेमिमा रोड्रिग्स के हाथों में होगी और उन पर टीम को पहली बार चैंपियन बनाने का दवाब भी होगा।
जेमिमा रोड्रिग्स (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, लॉरा वोल्वार्ड्ट, चिनेले हेनरी, निकी प्रसाद, स्नेह राणा,
मीनू मणि, मैरिज़ेन कप्प, अलाना किंग, नंदनी शर्मा, लिजेल ली, श्री चरणी, लुसी हैमिल्टन, ममता मदीवाला, दीया यादव।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: मुंबई की टीम
जी कमालिनी (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमेलिया केर, नेट साइवर-ब्रंट, अमनजोत कौर, निकोला केरी, पूनम खेमनार, शबनीम इस्माइल, संस्कृति गुप्ता, सजीवन सजना, साइका इशाक, हेले मैथ्यूज, राहिला फिरदौस, मिल्ली इलिंगवर्थ,
त्रिवेणी वशिष्ठ, नल्ला रेड्डी।
MIW vs DCW, WPL 2026 Today Match: मुंबई बनाम दिल्ली मैच
नमस्कार, जनसत्ता डॉट कॉम के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज विमेंस प्रीमियर लीग 2026 का तीसरा मैच मुंबई और दिल्ली के बीच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच की पूरी डिटेल्स हम आप तक पहुंचाएंगे साथ ही खेल की अन्य खबर व क्रिकेट की खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
